Railway Bridge Championship

Railway Bridge Championship: 45वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे ब्रिज चैंपियनशिप का शुभारंभ

Railway Bridge Championship: 45वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे ब्रिज चैम्पियनशिप

वडोदरा, 14 अक्तूबर: Railway Bridge Championship: 45वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे ब्रिज चैंपियनशिप का शुभारंभ गत 11 अक्टूबर, 2023 से भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा में किया गया । चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यअतिथि राकेश राजपुरोहित, उप महानिदेशक भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं कार्ड का अनावरण करके किया गया किया गया।

अहमदाबाद ब्रिज एसोसिएशन के सदस्य सुधीर शाह द्वारा चैंपियनशिप के नियमों के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा के संकाय सदस्यों तथा अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Fit India Cleanliness Freedom Run: अहमदाबाद मण्डल पर “फिट इंडिया स्वच्छता स्वतंत्रता दौड़” का आयोजन

हेमंत कागरा, माननीय अध्यक्ष/एनएआईआरएसए, राजू भूतड़ा, माननीय महासचिव/एनएआईआरएसए तथा दिलीप गुप्ता, माननीय संयुक्त सचिव/एनएआईआरएसए के साथ अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे । इस चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा के खेलकूद संघ द्वारा किया जा रहा है ।

Railway Bridge Championship

इसमें भारतीय रेल विभिन्न जोन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने 18वें और 19वें एशियाई खेलों तथा विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा इसमें हाल ही में हुये एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता श्री सुमित मुखर्जी भी शामिल हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें