PM Modi 3

PM modi on renuka singh performance in CWC: कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेटर रेणुका सिंह के प्रदर्शन की पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा…

PM modi on renuka singh performance in CWC: रेणुका सिंह का प्रदर्शन दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा: प्रधानमंत्री

खेल डेस्क, 13 अगस्तः PM modi on renuka singh performance in CWC: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खासतौर पर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रेणुका सिंह का प्रदर्शन दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा।’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हरमनप्रीत के नेतृत्व में क्रिकेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन रेणुका सिंह की स्विंग का तोड़ किसी के पास नहीं हैं। दिग्गजों के बीच टॉप विकेट टेकर रहना कोई कम उपलब्धि नहीं है। इनके चेहरे पर भले ही शिमला की शांति रहती हो, पहाड़ों की मासूम मुस्कान रहती हो। लेकिन उनका आक्रामक खेल बड़े-बड़े बैटर्स के हौसले पस्त कर देता है। ये प्रदर्शन निश्चित रूप से दूर-सुदूर के क्षेत्रों में भी बेटियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा।’

रेणुका ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रेणुका सिंह ने 5 मैचों में 9.45 की औसत ने 11 विकेट चटकाए। इनमें से दो 4 विकेट हॉल शामिल रहा। वह इस टूर्नामेंट में विकेट चटकाने के मामले में पहले स्थान पर रहीं। रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे। फिर इसके बाद बारबाडोस के खिलाफ रेणुका सिंह ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट चटका दिए।

टीम ने सिल्वर मेडल किया था अपने नाम

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास वैसे तो गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन आखिरी ओवर्स में लगातार विकेट गंवाने के चलते टीम इंडिया को फाइनल मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। खैर सिल्वर मेडल जीतना भी गोल्ड मेडल जीतने जैसा ही था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Sameer wankhede news: समीर वानखेड़े को जाति जांच समिति ने दी क्लीन चिट, पढ़ें पूरा मामला

Hindi banner 02