Mithali Raj e1654679714481

मिताली राज (Mithali Raj) ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

Mithali Raj

मिताली राज (Mithali Raj) ने रचा इतिहास, ऐसा करनेवाली बनी महिला क्रिकेटर

खेल, 14 मार्चः लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये चौथे वनडे के दौरान मिताली राज ने कमाल कर दिया। 38 वर्षीय भारतीय कप्तान अब एक दिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन बनानेवाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है।

38 साल की मिताली राज के इस रिकार्ड से अन्य महिला क्रिकेटर काफी पीछे हैं। मिताली 6000 रन बनानेवाली भी पहली क्रिकेटर हैं। चार्लोट एडवर्ड्स वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर है। मिताली इस मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गई और 45 रन बनाकर आउट हो गई।

ADVT Dental Titanium

मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाये हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

मिताली राज ने अपने करियर में रिकार्ड 75 अर्धशतक और 8 शतक लगाये हैं। इनमें 54 अर्धशतक और 7 शतक वनडे में आये हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एक मात्र शतक 214 रन इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

यह भी पढ़े.. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में जर्जर 9800 स्कूल ध्वस्त कर दिये जायेंगे, योगी सरकार का फैसला