IPL image

IPL 2022: जानें कहां होगा आईपीएल का अगला संस्करण, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा

खेल डेस्क, 20 नवंबरः IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की हैं। जय शाह ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में खेलते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा जल्द ही होने वाला हैं। शाह ने आगे कहा कि आईपीएल के 15वें सीजन का आयोजन भारत में होगा और दो नई टीमों के जुड़ने से यह पहले से काफी ज्यादा रोमांचक होगा। हमारे सामने मेगा ऑक्शन होने वाला हैं और ऐसे में नए समीकरण देखना दिलचस्प होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Man has his own definition: मर्द की अपनी एक अलग ही परिभाषा है: जय कुमार सिंह

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण का आयोजन भी भारत में किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे बीच में ही रोकना पड़ा और फिर बाद में सितंबर-अक्टूबर में यूएई में इसके दूसरे चरण का आयोजन किया गया। इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में ही किया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng