Womens Team india

Indian women cricketers one match fees: महिला क्रिकेटर्स के लिए बीसीसीआई ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब मिलेगी इतनी मैच फीस…

Indian women cricketers one match fees: हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं: जय शाह

खेल डेस्क, 27 अक्टूबरः Indian women cricketers one match fees: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया हैं। दरअसल बीसीसीआई ने एक नई पॉलिसी लागू करते हुए अब मैच फीस के तौर पर महिला और पुरुष के बीच के भेदभाव को ही समाप्त कर दिया हैं। बोर्ड ने कहा कि अब से महिला और पुरुष को बराबर मैच फीस मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी हैं।

जानकारी के अनुसार जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के द्वारा की हैं। उन्होंने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने इस भेदभाव को दूर करने के लिए पहला कदम उठाया हैं। हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम अब लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस पॉलिसी के तहत अब से महिला और पुरुष दोनों के लिए ही समान मैच फीस रहेगी। उन्होंने बताया है कि अब से महिलाओं को भी पुरुष के समान ही मैच फीस मिलेगी। बीसीसीआई सचिव ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया हैं।

जानिए पुरुषों को कितनी मैच फीस मिलती हैंः

एक टेस्ट मैचः 15 लाख रुपये

एक वनडे मैचः 6 लाख रुपये

एक टी-20 मैचः 3 लाख रुपये

क्या आपने यह पढ़ा…. Dabur india buys stake in badshah masala: अचानक इस बड़ी कंपनी के नाम हुआ बादशाह मसाला, जानिए कितने करोड़ में हुई डील…

Hindi banner 02