shrinath ji

Shri Dhwaja ji arrives in Rajkot: राजभोग दर्शन में शोभायात्रा संग श्री ध्वजा जी पधारे राजकोट

google news hindi

राजकोट, 06 जनवरी: Shri Dhwaja ji arrives in Rajkot: पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में दि.6/1/2025,सोमवार को श्रीजी स्वरूप श्री ध्वजा जी की पधरावनी राजकोट के समीप ईश्वरिया गांव में वृंदावन धाम की परिकल्पना से निर्मित वृंदावन धाम में पधारने के लिए राजभोग दर्शन में श्री कृष्ण भंडार से मूल ध्वजाजी श्रीजी छवि संग झाँपीजी में राजकोट के लिए श्रीनाथ बेंड की मधुर ध्वनियों के बीच शोभायात्रा में राजकोट पधारे।

shrinath ji pothi

यह भी पढ़ें:- Healthcare on Wheels: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे शुरू हुआ हेल्थकेयर ऑन व्हील्स

श्री ध्वजाजी नाथद्वारा से उदयपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन द्वारा श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा राजकोट पधरायी गई। जहां राजकोट एयरपोर्ट पर मोलेश भाई उकानी एवं उकानी परिवार द्वारा ध्वजा जी का भव्य स्वागत किया गया तथा वहां से राजकोट के समीप ईश्वरिया गांव में निर्मित वृंदावन धाम में पधराया गया जहां पर मंगलवार को श्री ध्वजाजी का श्री विशाल बावा के कर कमलों द्वारा भव्य आरोहण किया जाएगा।

BJ ADVT

ध्वजा जी के पधारने के अवसर पर ध्वजा जी के मुखिया श्री निलेश सांचिहर, मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह,तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, समाधानी उमंग मेहता,पीआरओ व मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास,मंदिर के पंड्या जी परेश नागर, जमादार हर्ष सनाढ्य, विजय गुर्जर,भावेश सनाढ्य आदि सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें