Badrinath dham: केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गये

Badrinath dham: पिछले वर्ष की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।


धर्म डेस्क, 18 मई: Badrinath dham: उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिये गये है। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट अब खुल गये है। कोरोना के कारण पूरी सावधान बरती जा रही है। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

Whatsapp Join Banner Eng

बद्रीनाथ के कपाट (Badrinath dham) मंगलवार सुबह 4.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल दिये गये। पूरे मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने के समय बहुत कम संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ धाम (Badrinath dham) के कपाट खुलने के साथ ही अब चारों धामों के कपाट खुल गये है। हालाकि कोरोना काल की वजह से विशेष सावधानी बरती जा रही है। इस बार भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, केवल सीमित लोग सोशल डिस्टंस के साथ दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े…..Oxygen plant: पं0 कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारम्भ