weekly summer special train: 14 अप्रैल से भावनगर – बान्द्रा के बीच चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

weekly summer special train: जनरल कोच के लिए अनारक्षित टिकट (UTS) जारी होगा

अहमदाबाद, 30 मार्च: weekly summer special train: गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस एवं बान्द्रा टर्मिनस के बीच “साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ कुल 14 ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट (UTS Ticket) जारी किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09454 (भावनगर-बान्द्रा साप्ताहिक स्पेशल) भावनगर टर्मिनस स्टेशन से 14 अप्रैल, 2022 से 26 मई, 2022 तक प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 14.50 बजे चलेगी तथा यह ट्रेन अगले दिन प्रातः 06.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09453 (बान्द्रा-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल) बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन से 15 अप्रैल, 2022 से 27 मई, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 09.00 बजे चलेगी तथा यह ट्रेन उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में सेकन्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान भावनगर परा, सोनगढ़, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग नामित पीआरएस काउंटर एवं IRCTC की वेबसाइट पर 01 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी जाकर अवलोकन कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें:-Sainagar Shirdi-Howrah Express: साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी 3-टियर कोच लगेगा

Hindi banner 02