VDA Vice Chairman Inspected The Departments

VDA Vice Chairman Inspected The Departments: वाराणसी विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष ने विभागों का किया निरीक्षण

VDA Vice Chairman Inspected The Departments: विकास कार्यों का किया समीक्षा और जनहित के समस्याओं को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के दिये निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 नवंबर: VDA Vice Chairman Inspected The Departments: वाराणसी विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने प्राधिकरण कार्यालय एवं प्राधिकरण में स्थापित हेल्प-डेस्क का निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण परिसर में उचित साफ-सफाई व्यवस्था व कार्यरत कर्मचारियों को अपने टेबल पर नेम प्लेट लगाने एवं आगन्तुकों की समस्याओं का समयवद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपाध्यक्ष गर्ग ने नगर नियोजक, मनोज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एकीकृत मंडलीय कार्यालय के डिजाइन व डीपीआर की जानकारी ली। इस पर नगर नियोजक, मनोज कुमार ने बताया कि, परियोजना का अनुमोदन राज्य मंत्रीमंडल से प्राप्त हो चुका है।

उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि डीपीआर अनुमोदन के उपरांत टेंडर आमंत्रित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाय। उपाध्यक्ष द्वारा ’सारनाथ परियोजना (विश्व बैंक द्वारा सहायतित टूरिज्म डिपार्टमेंट, प्रो-पुअर) के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया गया।

कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कांट्रेक्टर को स्थल पर लेबर बढ़ाते हुए कार्य को त्वरित गति से समयान्तर्गत पूर्ण करने एवं कांट्रेक्टर टीम को अपने आर्किटेक्ट के साथ प्राधिकरण कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वी0डी0ए0 सचिव, डा0 सुनील कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा इत्यादि मौजूद रहें।

क्या आपने यह पढ़ा…. National Seminar at Vasant Women College: वसंत महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 3 नवंबर को…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें