VDA Review Meeting

VDA Review Meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

VDA Review Meeting: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सभी जोनल अधिकारियों को मानचित्र स्वीकृति के बिना, भवन निर्माण को रोकने का दिया निर्देश

  • VDA Review Meeting: अवैध निर्माण पर कड़ी नज़र रखने तथा प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार करवाई करें जोनल अधिकारी
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 अप्रैल:
VDA Review Meeting: वी०डी०ए० उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक मे सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियंता तथा पटल सहायकों के साथ शमन मानचित्रों के सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं निस्तारण की अद्यतन स्थिति के सन्दर्भ में समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें:- Medicine Price hike: देश में आज से करीबन 800 दवाएं हो जाएंगी महंगी

बैठक मे उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये कोई भी निर्माण कार्य गतिमान न होने पावे. सभी जोनों में तैनात सुपरवाइजरों का क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए व सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं फिल्ड स्टॉफ को आदेशित किया गया कि अपने-अपने जोन में भ्रमण के दौरान अवैध निर्माण पर कड़ी नजर रखे एवं प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार शख्त कार्यवाही करते हुए नोटिस इत्यादि की कार्यवाही के साथ तत्काल उक्त अवैध निर्माणों को सील भी करें l

सभी जोनों में मानचित्र स्वीकृति के उपरान्त निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाये जाने एवं निर्माण कार्य प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही भू-धारकों को कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान सचिव डॉ० वेद प्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव व नगर नियोजक प्रभात कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें