VDA Demolished illegal Plotting

VDA Demolished illegal Plotting: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

VDA Demolished illegal Plotting: अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वार्ड-सारनाथ में संपन्न की गई

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 नवंबर: VDA Demolished illegal Plotting: वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वार्ड-सारनाथ में संपन्न की गई।

सारनाथ वार्ड के अंतर्गत रिंग रोड के समीप फरिदपुर/ग्याशपुर में आशा यादव पत्नी मुसाफिर यादव के द्वारा लगभग 06 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी।

उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की करवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी, देवचंद राम, अवर अभियन्ता, जे.पी. गुप्ता ने किया।

उपाध्यक्ष गर्ग ने आम जन मानस से अपील की है कि, वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना, किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं इस देश में खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले…!

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें