Varanasi

Vasanta college for women: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में गुणात्मक अनुसंधान पर कार्यशाला

Vasanta college for women: मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद की डॉ नीति दत्ता का व्याख्यान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 फरवरी: Vasanta college for women: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन (Vasanta college for women) के तत्वावधान में आयोजित गुणात्मक अनुसंधान के साप्ताहिक कार्यशाला के द्वितीय दिन मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीति दत्ता ने विशेष व्याख्यान दिया। कार्यशाला के आरम्भ में वी सी डब्ल्यू की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कॉलेज की कुमारी मेधा (एम. एड. प्रथम वर्ष) ने मंगलाचरण गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तदन्तर छात्राएं अनुभूति (एम. एड. प्रथम वर्ष) तथा अर्चना त्रिपाठी (एम. एड. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम दिन के अनुसंधान कार्यक्रम का अनुभव व रिपोर्ट संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजिता मारक (मेंबर, स्टूडेंट रिसर्च डेवलपमेंट सेल) ने किया तथा विषय से सभी को अवगत कराया।

क्या आपने यह पढ़ा…… Amitabh Dayal passes away: फिल्म इंडस्ट्री के चाहकों के लिए बुरी खबर, इस अभिनेता का हुआ निधन

रंजिता मारक ने अनुसंधान कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता डॉ. नीति दत्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद) का परिचय दिया। डॉ. नीति दत्ता ने आज के विषय “Ethnography” के अंतर्गत- Ethnography क्या है, Ethnographic अनुसंधान का आयोजन कब, क्यों, और कैसे किया जाता है, Ethnographic अनुसंधान के सोपान, आवश्यक कौशल तथा नैतिक मानदंड जैसे बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया।

आपने “GO DEEP TO GET PEARL” जैसे संदर्भों के माध्यम से नृवंशविज्ञान अनुसंधान को और भी रोचक ढंग से प्रस्तुत कर सभी का ज्ञानवर्धन किया। आज के अनुसंधान कार्यशाला में वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के साथ-साथ मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद, लखनऊ यूनिवर्सिटी तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भी सम्मिलित हुए। अंत में कार्यशाला की संयोजिका प्रोफ़ेसर मीनाक्षी बिस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Hindi banner 02