Varansi Home Entry Key: वाराणसी के 6480 पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाबी वितरित हुई

Varansi Home Entry Key: कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 12 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 सितंबरः Varansi Home Entry Key: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के पूर्ण हो चुके 5.51 लाख आवासों के गृहप्रवेश चाबी को लाभार्थियों को वितरित किया। वाराणसी में पूर्ण हो चुके 6480 आवासों की चाबी वितरित हुई। लखनऊ में मुख्यमंत्री ने ग्राम बंछाव की मीरा को स्वयं चाबी वितरित की। पिड्रा के ग्राम रामनगर गजेंडा की कमला देवी से उनके आवास गांव से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद किया।

Varansi Home Entry Key: मुख्यमंत्री के पूछने पर कमला देवी ने बताया कि पहले झोपड़ी में रहती थी अब अच्छा पक्का मकान हो गया है। अन्य योजनाओं में शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, राशन कई लाभ मिल रहे हैं। बड़े आत्मविश्वास से बोलते हुए कमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाभ दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी वासियों का सौभाग्य है कि आपके सांसद प्रधानमंत्री मोदी जी हैं। वह जो काम कर रहे हैं उससे पूरा देश लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वनाथ से सभी के जीवन में खुशहाली आने की कामना की।

Varansi Home Entry Key: कमिश्नरी सभागार में मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा हुआ चुना गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 12 लाभार्थियों कलावती, फुलरी, रेखा, भगवानी, अमरावती, मुन्नी, सीता, गीता, मंतारा, नगीना, फूलपत्ती व नगीना को आवास् की चाबी वितरित की। कार्यक्रम का संचालन डीसी मनरेगा करुणाकर आदिल ने किया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Terrorist organization ISIS Khorasana: भारत में बड़े हमले की फिराक में है यह आतंकी संगठन, खुफिया एजेंसियों ने दी जानकारी

Varansi Home Entry Key: जनपद वाराणसी में गत वर्ष व इस वर्ष की 13726 लाभार्थियों के ग्रामीण आवास स्वीकृत हो चुकी हैं। जिसमें 6480 आवास पूर्ण होकर गृह प्रवेश चाबी वितरित की गई। शेष आवास तेजी से निर्माणाधीन है। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। जहां उस ब्लाक के लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधि गणमान्य, नागरिक उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने ब्लाकों में लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की।

विकासखंड काशी विद्यापीठ सभागार में विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने सोनी देवी, सुखवासी, चिरौंजी, ज्ञानती, चंदा, रीता देवी, इरावती मनोरमा देवी, सरिता मैंमूनिसा, गायत्री, मुन्नी देवी एवं राजचंदनी देवी सहित 13 लोगों को प्रधानमंत्री आवास एवं अमरावती देवी, रातरानी, अनिल, गंगा व लुटटूर सहित पांच लोगों को मुख्यमंत्री आवास तथा बड़ागांव विकास खंड सभागार में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सीमा, मनभावती, प्रेम शिला सुनील अमरनाथ दुर्गा मीरा आरती सीतरा, मंगरु,अवधेश, राजेंद्र, गीता देवी, प्रीति देवी, छोटेलाल, राजेश, कपिल, विनोद, अमीन एवं शंभू सहित 20 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें