DM Kaushal raj sharma image

Varanasi voter nomination date: वाराणसी के युवाओं को मतदाता बनने हेतु अंतिम तिथि 07 फरवरी

Varanasi voter nomination date: यूथ मतदाता जिन्होंने फार्म 6 नहीं भरा, वे 07 फरवरी तक फॉर्म प्राप्त कर सकते है

  • निर्धारित आयु सीमा के जो भी लोग नए मतदाता बनना चाहते हैं, उन्हें अंतिम अवसर के रूप में आगामी 2 दिन यानि सोमवार तक फार्म 6 मिलेगा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 फरवरीः Varanasi voter nomination date: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अंतिम रूप प्रदान करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। अहर्ता प्राप्त नव युवाओं को मतदाता सूची (Varanasi voter nomination date) में नाम शामिल कराने हेतु, एक और अवसर प्रशासन ने दिया है। ऐसे सभी युवाओं हेतु फॉर्म (Varanasi voter nomination date) 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी निर्धारित की गयी है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी एवं सौपे गए अपने दायित्वों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभी नोडल अधिकारियों को अपना अपना कार्य गंभीरता से तत्काल पूरा कराए जाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन पूरी तरह से किए जाने पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्धारित आयु सीमा के जो भी लोग नए मतदाता बनना चाहते हैं, आगामी 2 दिन तक तथा यानि सोमवार तक फार्म (Varanasi voter nomination date) 6 अवश्य प्राप्त कर लें। इसके बाद फार्म 6 नहीं दिए जाएंगे। जो भी यूथ मतदाता हैं और जिन्होंने फार्म 6 नहीं भरा है, वह फार्म 6 आगामी 07 फरवरी तक प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब तक 45552 नए फार्म आए हैं। सभी रिटर्निंग ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में फार्म 6 की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कराएं। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों का सभी आरओ अपने स्तर से सुपरविजन एवं समीक्षा करें। किसी अन्य के नाम पर किसी अन्य की फोटोग्राफ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Abu polythene seized: माउंट आबू में पॉलिथीन जब्त की कार्रवाई को लेकर हड़कंप

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा शनिवार को कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित किया कि सोमवार तक जितने भी फार्म आएंगे उसकी कार्यवाही 10 तक पूरी करा लें। बीएलओ की बैठक कर ली जाए। बीएलओ सभी फार्म यथाशीघ्र सत्यापन कराकर जमा कराएं। बीएलओ के सत्यापन के बाद सुपरवाइजर नाम चेक जरूर करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया।

आपने आक्जिलियरी सेंटर के संबंध में कहा कि आक्जिलियरी बूथ यथासंभव उसी बिल्डिंग में बनाए जाएं। यदि आक्जिलियरी बूथ बनाए जाते हैं तो आरओ स्वयं जाकर उसका निरीक्षण करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जो भी आक्जिलियरी बूथ बनाए जाए, तो इसकी जानकारी उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी को अवश्य दिया जाए। सभी आरओ दिव्यांग और 80 प्लस मतदाताओं के पोस्टल बैलट के संबंध में त्वरित गति से कार्यवाही करें। जो भी मतदाता फोटो पहचान पत्र अब तक वितरित नहीं हुआ है उसे यथाशीघ्र वितरित किया जाए। सभी आरओ सभी फोटो मतदाता पहचान पत्र जल्द से जल्द वितरित करा दें। जो भी नए फोटो मतदाता पहचान पत्र आए हैं, उनको सोमवार तक हर हाल में वितरित कराएं।

वोटर पर्ची वितरण के संबंध में बीएलओ की बैठक सोमवार को कर इसकी समीक्षा कर लिया जाय। बूथवार कितनी मतदाता पर्ची वितरित हुई, उसकी सूची तैयार कर सोमवार तक उपलब्ध कराएं। वृद्ध मतदाताओं की लिस्ट तैयार कर सभी मतदाताओं से हस्ताक्षर कराकर लिस्ट सबमिट करें।

Hindi banner 02