Varanasi Shamshan Ghat

Varanasi Shamshan Ghat: वाराणसी नगर निगम ने श्मशान घाटों पर रखी लकड़ियों को हटाने का दिया निर्देश

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 मार्चः
Varanasi Shamshan Ghat: मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट पर रखी गई बेतरतीब लकड़ियों को व्यस्थित रखी जायेगीं। इस संबंध में नगर निगम, वाराणसी में मंगलवार को अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में मणकर्णिका घाट के लकड़ी व्यवसाइयों के साथ बैठक की गयी।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Holi Special Trains: पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्‍यों के लिए चला रही होली स्‍पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

बैठक में अपर नगर आयुक्त के द्वारा लकड़ी व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा घाट पर जो बेतरतीब लकड़ियाॅ रखी गयी हैं, उसे तत्काल हटा दें, किसी भी दशा में सीढ़ियों पर लड़ी नही रखी जायेगी। आये दिन समाचार पत्रों में इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही है कि लकड़ी व्यवसायियों के द्वारा घाटों के सीढ़ी पर लकड़ी रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, तथा गन्दगी फैलाई जा रही है।

बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों के द्वारा सीढ़ियों पर से तत्काल लकड़ियों को हटाये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारी कोतवाली संजय कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि, तत्काल प्रर्वतन दल के साथ मणिकर्णिका घाट पर जाकर लकड़ी व्यवसायियों के साथ मिलकर व्यवस्थित करायें।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संजय कुमार तिवारी, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, लकड़ी व्यवसायियों में अरुणकुमार सिंह, गजानंद पांडेय, संजय सिंह, दिनेश यादव, रवि यादव, नितेश यादव, भईयालाल यादव, सरित कुमार सिंह, विभूतीनारायण सिंह, विशाल खन्ना, विनोद यादव, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें