Varanasi Police cheking: वाराणसी में जाँच के दौरान पुलिस ने बरामद किये नगद डेढ़ लाख रूपये

Varanasi Police cheking: बाबतपुर पुलिस चौकी, थाना-फूलपुर के अंतर्गत बरामद हुए डेढ़ लाख रुपये कैश

  • जब्त शुदा धनराशि डबल लॉक में रखवाया गया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 फ़रवरी:
Varanasi Police cheking; उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर- 384, पिण्डरा ने बताया कि शनिवार को विधानसभा 384 पिण्डरा में स्थित बाबतपुर पुलिस चौकी, थाना-फूलपुर के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में पुलिस/पलाइग स्क्वाड टीम/स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा कुल रू0-1,50000/-(एक लाख पचास हजार रूपया मात्र) जांच के दौरान बरामद किया गया है. ) इस धनराशि का कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण वाहन स्वामी/ड्राइवर आमिर खॉन पुत्र अब्दुल कवी खॉन ग्राम-जागापुर पोस्ट-काशीपुर थाना-अहरौला, जनपद-आजमगढ़ उ0प्र0 द्वारा न दे पाने की दशा में ,जब्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को पत्र लिखकर जब्तशुदा कुल धनराशि रू0-1,50000/- (एक लाख पचास हजार रूपया मात्र) की प्राप्ति स्वीकार कर उसे अग्रिम आदेश तक अपनी अभिरक्षा/ट्रेजरी के डबल लॉक में रखवाया जाना सुनिश्चित करायें जाने को कहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ाBiggest banking fraud: गुजरात की एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों लगाया इतने करोड़ का चूना

Hindi banner 02