Ganga ghat varanasi Image

Varanasi MLC election: वाराणसी में एम.एल.सी. चुनाव की सरगर्मी तेज

Varanasi MLC election: चर्चित ब्रजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने लिया पर्चा

  • वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के नामांकन के पहले दिन 05 लोगो ने कोषागार चालान लिया, जिसमे से 03 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किये

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 04 फरवरी: Varanasi MLC election: वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-(एम एल सी) 2022 की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। तीन दशक से ज्यादा समय तक अपनी दबदबा कायम करने वाले, पूर्वांचल के जरायम दुनियां से राजनीति में भी अपनी पैठ बनाने वाले चर्चित बाहुबली ब्रजेश सिंह ने एम एल सी चुनाव हेतु पुनः ताल ठोंक दिया है। ज्ञातव्य है कि एम एल सी (Varanasi MLC election) के इस सीट पर पिछले कई वर्षों से बाहुबली ब्रजेश सिंह के परिवार का ही कब्ज़ा रहा है। पूर्व में इनके बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ़ चुलबुल सिंह और पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी एम एल सी रह चुके हैँ।

आज प्रथम दिन एम एल सी चुनाव (Varanasi MLC election) हेतु ब्रजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह दोनों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। किसी कारण से यदि ब्रजेश सिंह का पर्चा ख़ारिज हुआ तो अन्नपूर्णा सिंह चुनाव लड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि दोनों के पर्चे वैध पाये गये तो, ब्रजेश सिंह ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसी दशा में दूसरे का पर्चा वापिस होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. Sherlyn Chopra: पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेेत्री शर्लिन चोपड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

जिलाधिकारी/रिटर्निग आफिसर कौशल राज शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ही राजनैतिक दलों और बाहुबलियों की गतिविधियां तेज हो गयी। आज प्रथम दिवस नामांकन हेतु लोकदल पार्टी से जयराम पांडेय, बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार, निर्दल व अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, निर्दल सहित कुल 03 नामांकन फार्म निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लिये गये। किन्तु किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।

जबकि आज प्रथम दिवस इंद्रजीत कुमार सिंह लो0ज0दल, जयराम पांडेय लोकदल, दिलीप आर्या निर्दल, बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार निर्दल एवं अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह निर्दल ने कोषागार चालान प्राप्त कर ली। इनमे उपर्युक्त 3 लोगों ने नामांकन पर्चा प्राप्त किया।

Hindi banner 02