Varanasi Master Plan 2031

Varanasi Master Plan 2031: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत महायोजना 2031 को शासन की स्वीकृति

Varanasi Master Plan 2031: वाराणसी महायोजना-2031 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृति देने के उपरांत, पिछले एक दशक का इंतजार हुआ समाप्त, विकास की गति होंगी तेज

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 जनवरी: Varanasi Master Plan 2031: चिरप्रतीक्षित वाराणसी महायोजना 2031 को उत्तरप्रदेश शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। अब वाराणसी के चदुर्दिक एवं व्यवस्थित विकास की महत्वकांक्षी योजना को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

बताते चले कि भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जी०आई०एस० आधारित वाराणसी महायोजना-2031 तैयार की गयी। दो वर्षों पूर्व इस योजना के विशाल नक्शे को, वीडीए एवं अन्य स्थानों पर आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के अवलोकन/आपत्ति हेतु प्रदर्शित किया गया था।

लंबी जद्दोजहद के बाद, सारी आपत्तियों के निराकरण के उपरांत, अब शासन ने अपनी मुहर लगा दी। अंतिम रूप से तैयार की गयी वाराणसी महायोजना-2031 का प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष 25 दिसंबर को किया गया था। शासन द्वारा 23 जनवरी को महायोजना स्वीकृति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया।

महायोजना की मुख्य विशेषताएँ:-

  • मुख्य मार्गो के दोनों तरफ व्यावसायिक निर्माण के दृष्टिगत कतिपय मार्गो पर बाजार स्ट्रीट प्रस्तावित किये गये है तथा साथ ही 24.0 मी० एवं अधिक चौड़ी सड़कों पर बाजार स्ट्रीट का प्रस्ताव किया गया है।
  • सरकारी स्थल के चारो ओर बहुमंजिले भवनों संबंधी निर्माण की अनुमति देय होगी।
  • वर्तमान में विद्यमान 12.0 मी० एवं अधिक चौड़ी सड़कों को महायोजना के अन्तर्गत यथा सम्भव दर्शित किया गया है, जिससे उन मार्गो पर विकास संबंधी सम्भावना को वृद्धि मिलेगी।
  • प्रमुख मार्गो के दोनों तरफ 500 मी० का हाई-वे फैसिलिटी जोन का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे मार्गो के किनारे हो रहे निर्माण को नियंत्रित किया जा सकेगा। हाई-वे फैसिलिटी जोन के अन्तर्गत बड़े इंस्टीट्यूशंस को अनुमन्य किया गया है, जिससे शहर में बड़े प्रतिष्ठान आने की सम्भावना को वृद्धि मिलेगी।
  • रिंग रोड़ के दोनों तरफ एवं एयरपोर्ट को जाने वाली मार्ग के दोनों तरफ मिश्रित भू-उपयोग प्रस्तावित किये गये है, जिससे विकास की दिशा को गति मिलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mamta-Congress Dispute: इंडिया गठबंधन को ममता का बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें