Bhairavnath varanasi

Varanasi Kalbhairav: काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव जी की स्वर्ण रजत प्रतिमा का भव्य श्रृंगार सोमवार को

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

Varanasi Kalbhairav: कोविड प्रोटोकाल के तहत कमेटी ने शोभायात्रा ना निकालने का किया निर्णय

वाराणसी, 11 जुलाई: Varanasi Kalbhairav: स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा सन 1954 से निकाली जा रही बाबा काल भैरव (Varanasi Kalbhairav) जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल के चलते स्थगित कर दिया गया है। परंतु बाबा का भव्य पूजन श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा।

Varanasi Kalbhairav: उक्त जानकारी देते हुए स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने कहा कि कमेटी द्वारा आषाढ़ सुदी द्वितीया के दिन शोभायात्रा एवं श्रृंगार का आयोजन होता चला आ रहा है। तदनुसार इस वर्ष 12 जुलाई दिन सोमवार को बाबा के स्वर्ण रजत प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने बताया कि काठ की हवेली चौखंबा पर सुबह 10 बजे बाबा का प्रतीकात्मक पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। तत्पश्चात बाबा की मूर्ति बाबा कालभैरव जी के दरबार में प्रतिस्थापित कर दी जाएगी। जहां दिनभर पूजन अर्चन एवं श्रृंगार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी के विनाश और राष्ट्र समृद्धिशाली हो, इसके लिए बाबा कालभैरव जी से विशेष प्रार्थना अर्चना भी की जाएगी। शाम को 12 भू देवों द्वारा बसंत पूजा की जाएगी तथा रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. 15 gamblers Arrested: माउंट आबू के होटल सन सेट इन में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया