Varanasi Illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही

Varanasi Illegal Construction: सिकरौल वार्ड में भवन को किया गया सील

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 अगस्तः Varanasi Illegal Construction: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में अवैध बने भवनों पर प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाया हैं। अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन के निर्देश पर चलाये जा रहें अभियान को तेज कर दिया गया हैं। एक तरफ जहाँ अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।

Varanasi Illegal Construction: वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण कार्यालय में नक्शा समाधान सप्ताह का आयोजन भी साथ-साथ किया जा रहा हैं। ताकि आम जनता नक्शा पास कराके वैध निर्माण के प्रति जागरूक हो। उपाध्यक्ष महोदया के कड़े कदम से जहाँ अवैध भवन निर्माताओं, भूमाफिया और ठीकेदारों में खलबली मची हुई है वहीं दूसरी ओर नक्शा समाधान सप्ताह के द्वारा जन सामान्य को बड़ी राहत मिली हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Mission Shakti: वाराणसी जिले मिशन शक्ति अंतर्गत 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक जिले में चलेगा विशेष अभियान

इसी क्रम में आज प्राधिकरण की विशेष टीम के द्वारा सिकरौल वार्ड में मकबूल आलम रोड स्थित सुरेखा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध बनाये गए अवैध भवन निर्माण को सील कर दिया गया। भवन को सील करके थाना कैंट को सुपुर्द कर दिया गया। टीम को नेतृत्व जोनल अधिकारी परमानन्द यादव और अवर अभियंता प्रमोद कुमार तिवारी ने की।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें