mission shakti

Mission Shakti: वाराणसी जिले मिशन शक्ति अंतर्गत 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक जिले में चलेगा विशेष अभियान

Mission Shakti: कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.प्र. के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन करेंगे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 18 अगस्तः Mission Shakti: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-1 एवं 2 की भांति बृहद रूप से मिशन शक्ति (Mission Shakti) फेज-3 के अंतर्गत 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान के दौरान प्रदेश के समस्त 75 जनपदों, 821 विकास खंडों, 5900 पंचायतों, 630 शहरी निकायों एवं 1535 थानों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किए जाने की कार्य योजना संचालित होगी। जिसमें पुलिस, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण सहित 10 विभागो को सम्मिलित किया गया है।

21 अगस्त को मिशन शक्ति (Mission Shakti) फेज-3 का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया है। जबकि वाराणसी जनपद मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में कमिश्नरी ऑडिटोरियम में 21 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित है।

जिसमें राजस्व विभाग की महिला लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा अन्य महिला अधिकारी, पुलिस विभाग की महिला आरक्षी, उपनिरीक्षक तथा अन्य महिला अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, सुपरवाइजर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरीय आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वास्थ्य विभाग की महिला चिकित्सक, एएनएम एवं आशा, माध्यमिक शिक्षा की स्कूली छात्राएं एवं अध्यापिकाएं, बेसिक शिक्षा विभाग की कक्षा 7 एवं 8 की छात्राएं एवं अध्यापिकाओ के अलावा उद्योग एवं स्वयंसेवी संगठन के विशिष्ट कार्य करने वाले 10-10 लोग शामिल होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा.. SC-ST Commission meeting: एससी/एसटी आयोग उत्तर प्रदेश ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एससी/एसटी के सहायतित एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

इस अवसर पर सम्मानित योग्य महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायती राज एवं गृह विभाग द्वारा 21 अगस्त को “मिशन शक्ति कक्ष” का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में 200 महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी महिलाओं तक उत्तर प्रदेश सरकार का संदेश पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों तथा जनपद कार्यक्रम में सजीव प्रसारण उसका दृश्यावलोकन किया जाएगा। मिशन शक्ति (Mission Shakti) फेज-3 विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस बीट में महिला पुलिस निरीक्षक, महिला पुलिस उपाधीक्षक व महिला अपर पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में प्रत्येक थाने के अलग-अलग गांव में भ्रमण एवं जागरूकता का अभियान संचालित होगा।

श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा चाइल्डलाइन द्वारा रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक चौराहों पर निराश्रित बच्चों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने हेतु अभियान चलाया जाएगा तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिलाओं को आश्रय स्थल तक पहुंचाने हेतु भी अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा, संस्थागत प्रसव, सुरक्षित मातृत्व का पैसा लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित किया जाएगा तथा जो भी लाभपरक योजनाएं/कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनका बृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें