Varanasi Bridge Inspection

Varanasi Ganga Bridge: वाराणसी में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • 947 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन रिंग रोड फेस 2 में संदहा से चंदौली को जोड़ने वाली इस पुल की लंबाई है 1742 मीटर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 मार्चः
Varanasi Ganga Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन सभी प्रोजेक्ट्स की गति को तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रिंग रोड फेस 2 के पार्ट 2 में संदहां से चंदौली को जोड़ने वाले मार्ग के गंगा नदी पर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। पुल निर्माण की कंपनी गैमन इंडिया है।

क्या आपने यह पढ़ा… Rahul Gandhi News: बयानबाजी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी…

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि, इस पुल की लागत ₹ 949 करोड़ (सिविल पार्ट) है और इसकी कुल लंबाई 1742 मीटर है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मैनेजर ने बताया कि दो से ढ़ाई माह में एक साइड कैरेज प्रारंभ कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने पुल का डाइग्राम देखा जिसपर बताया गया है बाढ़ के पानी का वास्तविक स्तर आंकलन के पश्चात् पुल की 270 मीटर लंबाई बढ़ायी गयी है जिससे निर्माण काल में वृद्धि हुई है और लागत भी बढ़ी है। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निरन्तर तीव्र गति से कराते हुए पुल को एप्रोच मार्ग सहित शीघ्रता से पूरा करायें।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें