Varanasi DM Reviewed The Election Work

Varanasi DM Reviewed The Election Work: वाराणसी के डीएम ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा की

Varanasi DM Reviewed The Election Work: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

  • मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराएं- एस.राजलिंगम
  • स्कूल/कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कराने, मासिक मतदाता बैठक, चुनाव पाठशालाओं का आयोजन के लिए भी निर्देश दिए

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 जनवरीः Varanasi DM Reviewed The Election Work: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम (Varanasi DM Reviewed The Election Work) ने शुक्रवार को स्वीप एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में ईआरओ एवं बीडीओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने वोटर टर्नआउट प्लान तैयार करने का निर्देश देते हुए वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी एवं कैंट विधानसभा में ईपी रेशियो अधिक होने को गंभीरता से लेकर कारण एवं निवारण करने पर ज़ोर दिया। जो कि मानक के अनुसार 70 प्रतिशत के नीचे होना चाहिए। सभी कम से कम 10 बूथों का एनालिसिस करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

वल्नरेबल मैपिंग के लिए सेक्टर काटने, रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वनरेबल मैपिंग हेतु कार्य किया जाना है। इसके अलावा स्वीप के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार, क्विज़ एक्टिविटी, स्वीप नोडल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार, स्कूल/कालेजों में कार्यक्रम आयोजित कराने, मासिक मतदाता बैठक, चुनाव पाठशालाओं का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक लोगों को वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल एप डाउनलोड कराएं। हस्ताक्षर अभियान आदि भी चलाया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एस एस टी, एफ एस टी आदि टीमों का अविलंब गठन करा लिया जाय। कार्मिकों का ट्रेनिंग प्लान, नोडल अफसरों की ट्रेनिंग, बीएलओ की ट्रेनिंग समय से कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (एफ/आर), एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, डीआईओएस, बीएसए, संबंधित ईआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

क्या आपने यह पढ़ा…. Smartphones Given To Students in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्टफोन

Hindi banner 02