Varanasi Development Authority 1

Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संत गुरु रविदास पार्क व अन्य स्थलों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

Varanasi Development Authority: प्राधिकरण के साख और कोष दोनों में हो रही वृद्धि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 18 सितंबरः Varanasi Development Authority: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण की उत्साही उपाध्यक्षा ईशा दूहन ने कम समय में ही अपनी नवीन कार्यशैली से आम जनता में एक अलग स्थान बना लिया है। एक तरह जहाँ इन्होंने मानचित्र निस्तारण हेतु लगातार कैंप और प्रचार अभियान चलाकर राजस्व में वृद्धि कर रही हैं।

Varanasi Development Authority: वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण की पुरानी छवि को बदलकर आम जनता के कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कर रही हैं। इसके अलावा सामाजिक दायित्व के तहत उपाध्यक्षा के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

स्वच्छता अभियान में प्राधिकरण कार्मिकों द्वारा जनसेवा एवं पूर्ण समर्पण की भावना को आत्मसात करते हुए स्वच्छता को मूल में रखते हुए प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं रख-रखाव किए जा रहे संत गुरु रविदास पार्क नगवां में वृहद रूप से सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया। जिसके अंदर संपूर्ण पार्क परिसर, पार्किंग क्षेत्र, शाप क्षेत्र, घाट क्षेत्र पर व्यापक रूप से सफाई की गयी तथा एकत्र कूड़े का यथोचित निस्तारण किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi music bus: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आर्टिस्टिक पैशन को आगे बढ़ाएगा म्यूजिक बस, 5000 बच्चों को मिलेगा लाभ

इसके अतिरिक्त प्राधिकरण कार्यालय, लालपुर आवासीय योजना प्रथम एवं द्वितीय चरण, रामनगर आवासीय योजना, संतगुरु रविदास पार्क नगवां एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक स्थल, पड़ाव पर अलग-अलग समूहों में एक साथ सफाई की गयी तथा आस-पास के आम-जनमानस से नियमित तौर पर अपने आस-पास सफाई रखने हेतु जागरूकता प्रदान की गयी।

इस विशेष अभियान में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों सचिव डॉ.सुनील वर्मा, संपत्ति अधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निर्माण अनिल दुबे, सभी जोनल अधिकारियों के साथ ही हर विभाग के अधिकारियों और कर्मठ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng