Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में गतिमान नक्शा समाधान सप्ताह के चतुर्थ दिवस में 09 मानचित्र स्वीकृत

Varanasi Development Authority: प्राधिकरण द्वारा अभी तक 7 करोड़ का शमन शुल्क लगाया गया

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 20 अगस्तः Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में जन-सामान्य को शमन मानचित्र जमा करने हेतु चलाये जा रहे नक्शा समाधान दिवस के चौथे दिन कुल 9 मानचित्र स्वीकृत हुए। इस सप्ताह व्यापी समाधान दिवस मे अभी तक प्राधिकरण ने लगभग 7 करोड़ का शमन शुल्क लगाया। इस ‘‘नक्शा सप्ताह” कैंप में उपाध्यक्ष महोदया एवं सचिव महोदय स्वयं कैम्प में उपस्थित रहे।

Varanasi Development Authority: प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), प्रभारी अधिकारी (भवन), समस्त वार्डों के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता (मानचित्र), समस्त अवर अभियंता (प्रवर्तन), समस्त अवर अभियंता (मानचित्र), समस्त वार्ड लिपिक, विन्यास लिपिक, नियोजन अनुभाग, अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग, सम्पत्ति, विधि के समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे। कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबन्धित अनुभाग को आख्या अंकित करने तथा अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ / स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया ।

उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने हेतु कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कार्मिक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया तथा पक्ष द्वारा धनराशि जमा करने हेतु बैंक स्क्रौल / पी.ओ.एस. के माध्यम से तत्काल कैम्प स्थल पर ही धनराशि जमा करायी गयी। चतुर्थ दिवस पर कैम्प में कुल 107 आगंतुक उपस्थित हुये, 115 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी तथा 22 एनओसी जारी की गयी। कुल 09 नए शमन मानचित्र आवेदन जमा हुये तथा 10 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल रु. 37.80 लाख का शमन शुल्क लगाया गया, विभिन्न आवेदकों द्वारा चतुर्थ दिवस में रु. 5.66 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Delhi Water Board: दिल्ली जल बोर्ड अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर स्थित वी-11 रैनी वेल का निरीक्षण किया

नक्शा समाधान सप्ताह में अब तक कुल 44 मानचित्र आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा प्राधिकरण द्वारा लगभग 6.95 करोड़ का शमन शुल्क लगाया गया है तथा विभिन्न आवेदकों द्वारा चार दिन में लगभग 51 लाख रुपए का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया है। नक्शा समाधान सप्ताह में अब तक कुल 447 आगंतुक कैंप में आए है 311 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई के साथ साथ कुल 169 एनओसी जारी की गयी है।

Varanasi Development Authority: गतिमान कैंप इस पूरे सप्ताह प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5.00 बजे के मध्य आहूत किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त “नक्शा सप्ताह” कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें