Varanasi 11

Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष संपत्ति शविर के तीसरे दिन कुल 9 सम्पत्तियों की हुई रजिस्ट्री

Varanasi development authority: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु आयोजित विशेष कैम्प में तीसरे दिन आये 74 आगंतुक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 28 जुलाईः Varanasi development authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में आयोजित विशेष संपत्ति शिविर के तीसरे दिन कुल 9 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न हुई। इनमे 8 रजिस्ट्री प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की तथा पूर्व में पूर्ण भुगतान हुये 1 अन्य सम्पति की रजिस्ट्री सम्पन्न हुई।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्यदिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” का आयोजन हुआ।

विशेष सम्पत्ति कैम्प के तीसरे दिन कैंप में उपाध्यक्ष ईशा दूहन के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी संपत्ति अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद दूबे एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Cutback in spicejet flights: स्पाइसजेट ने उड़ानों में आधी कटौती करने का आदेश दिया, कही यह बात…

विशेष संपत्ति कैंप के तृतीय दिवस पर कुल 74 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया, जिसमे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। कैंप के तीसरे दिन निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्राधिकरण की पूर्ण भुगतान की गयी सम्पत्तियों में 01 संपत्ति की रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 08 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) ग्राम-कुरुहुआं के अंतर्गत बायोमेट्रिक कराते हुए 05 आवंटन पत्र जारी किया गया तथा अवशेष आवंटियों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 03 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • अनुभाग द्वारा 03 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया गया।

विशेष संपत्ति शिविर में आम जनता की भागीदारी से उत्साहित उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आहूत इस विशेष कैंप में आम-जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है।

Hindi banner 02