Varanasi cricket tournament

Varanasi cricket tournament: 35 वीं कनिष्क देव गोरावला मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Varanasi cricket tournament: वाराणसी में कमिश्नर ने काशी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

वाराणसी, 29 दिसंबर: Varanasi cricket tournament: कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 35 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि, पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंडलायुक्त द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कमिश्नर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, किसी के नाम से इस तरीके के कार्यक्रम व श्रद्धांजलि बहुत अच्छी परंपरा है। ये नयी पीढ़ी के लिए गर्व की बात है। बनारस में पत्रकार संघ द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना तथा उसमें सकारात्मक भूमिका निभाना काबिले तारीफ है। यह मैं किसी अन्य शहर की अपेक्षा,अच्छी बात बनारस में देखता हूं।

कमिश्नर ने आगे कहा कि पत्रकार संघ न केवल पत्रकारिता करता, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेता है। उदाहरण के लिए गोदौलिया पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण का सुझाव पत्रकार संघ द्वारा दिया गया। आपने आगे कहा कि , प्रशासन के तरफ से मैं विगत वर्ष के सभी कार्यक्रमों में आपके सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं. आशा करता हूँ कि, आगे भी आपका सहयोग बना रहे।

मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं कि, आप सभी खेल भावना व पत्रकारिता भावना में ऐसे ही लगे रहें। खेल में हार जीत लगी रहती है।
कार्यक्रम के संयोजक योगेश गुप्ता तथा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी ने कमिश्नर कौशल राज को बुके प्रदान कर स्वागत किया. काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह एवं महामंत्री डॉ अत्रि भरद्वाज ने स्मृति चिन्ह, साल देकर उन्हें सम्मानित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिया।

बताते चलें कि 80 के दशक में काशी के हरफन मौला क्रिकेटर और स्वतंत्र भारत हिंदी दैनिक में खेल पत्रकार, कनिष्क देव गोरावाला की 1987 में लहरतारा क्षेत्र में, एक ट्रक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। रात्रि में ड्यूटी करने के पश्चात्, कनिष्क देव ( 30 वर्ष ) लहरतारा स्थित स्वतंत्र भारत अख़बार के दफ़्तर से कबीर नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। उस समय कनिष्क की असामयिक मौत ने, काशी के मीडिया जगत और खेल प्रेमियों को झकझोर दिया था. उन दिनों मैं भी स्वतंत्र भारत अखबार में कार्यरत था। 35 वर्ष पुरानी वह घटना आज भी मेरे जेहन में विद्यमान है. कनिष्क मेरे बड़े भाई की तरह थे।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी, हंसमुख कनिष्क की यादो को बनाये रखने के लिये, उनकी स्मृति में 1988 में काशी पत्रकार संघ द्वारा मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ किया गया. कालान्तर में संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट को प्रति वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

इस मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रारम्भ करने एवं अनवरत चलाते रहने में, हर दिल अजीज खेल पत्रकार आनंद चंदोला, जगत शर्मा, मनोहर खाडिलकर, अमिताभ भट्टाचार्य, योगेंद्र शर्मा, श्याम नारायण पाण्डेय, कृष्ण देव नारायण राय, पद्मपति शर्मा, शुभाकर दूबे, आशीष बागची, योगेश कुमार गुप्त पप्पू , रतन सिंह, आर. संजय, प्रदीप कुमार, विकास पाठक, सुभाष सिंह, डॉ अत्रि भारद्वाज आदि पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Hardik Pandya: गुजराती स्टार खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी, 2 नए गेंदबाजों की एंट्री