Ganga ghat varanasi Image

Varanasi assembly election: वाराणसी में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभाओं हेतु मैदान/हेलीपैड चिन्हित

Varanasi assembly election: चयनित/अधिसूचित स्थलों पर समय-समय पर कोविड के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही की जाएगी रैली / जनसभा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 फरवरीः Varanasi assembly election: विधानसभा निर्वाचन (Varanasi assembly election) में रैली एवं जनसभा करने हेतु स्थलों का चुनाव कर ली गई है। इन सभी स्थलों के बारे में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को पूर्ण जानकारी दे दी गई है। इन निर्धारित स्थलों के अलावा की जाने वाले रैली एवं जनसभाओं को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में (Varanasi assembly election) चुनावी सभाओं हेतु मैदानों/हेलीपैड चिन्हित करने हेतु राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई . स्थल निर्धारित करने तथा राजनीतिक दलों व मीडिया के साथ साझा करने के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी रिटर्निग अफसरों द्वारा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप स्थलों का चिन्हाकंन किया गया। जिसे राजनीतिक दलों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है।

इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 384 विधानसभा (Varanasi assembly election) क्षेत्र पिण्डरा अंतर्गत नेशनल इंटर कॉलेज मैदान पिण्डरा में सभा स्थल हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, जूनियर हाई स्कूल मैदान फूलपुर हैलीपेड सहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, अमरनाथ डिग्री कॉलेज मैदान कठिराव हैलीपेड रहित 3500 व्यक्तियों की क्षमता, राम बाबा इंटर कॉलेज मैदान सिंधोरा हैलीपेड रहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, देव मूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दवेधुआ हैलीपेड रहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, नंदन ब्रहम मैदान कुरु में केवल हैलीपैड, बद्री नारायण इंटर कॉलेज कनियर हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर केवल हेलीपैड, 385 अजगरा (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ स्थित मैदान हैलीपेड सहित 25000 व्यक्तियों की क्षमता, गोकुलधाम लान व मैरिज हाउस काजीसराय हरहुआ हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर (पिण्डरा) स्थित चौरा माता मंदिर के मैदान हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनारी स्थित खेल का मैदान हैलीपेड सहित 25000 व्यक्तियों की क्षमता, आदर्श इंटर कॉलेज चोलापुर स्थित मैदान हैलीपेड सहित 25000 व्यक्तियों की क्षमता, वीर लोरिक इंटर कॉलेज धरेश्वरी गोसाईपुर मोहाव हैलीपेड सहित 6000 व्यक्तियों की क्षमता, सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर कला का खेल मैदान हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, राजबाड़ी स्थित एयर स्ट्रिप केवल हेलिपैड के लिए निर्धारित किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Election expenditure account register: वाराणसी में आज निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध होगा प्रशिक्षण

386 शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्थल बड़ालालपुर हैलीपेड सहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता, भगवती धाम इंटर कॉलेज खरगीपुर हैलीपेड रहित 500 व्यक्तियों की क्षमता, खेल का मैदान ग्राम सरैया हैलीपेड रहित 300 व्यक्तियों की क्षमता, खंडेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज चांदपुर हैलीपेड रहित 2500 व्यक्तियों की क्षमता, रामलीला का मैदान ग्राम लोहता केवल हेलीपैड, गांधी इंटर कॉलेज गौरा कला हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, इंटर कॉलेज बरियासनपुर हैलीपेड रहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता, सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर खेल का मैदान हैलीपेड रहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता, कच्चा बाबा इंटर कॉलेज मैदान हैलीपेड रहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता, विद्या विहार इंटर कॉलेज सलारपुर हैलीपेड रहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता, काली मंदिर सीवो हैलीपेड रहित 500 व्यक्तियों की क्षमता, 387 रोहनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर इंटर कॉलेज हैलीपेड रहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, पीएससी मैदान भूलनपुर केवल हेलीपैड हेतु, बीएलडब्ल्यू सूर्य सरोवर के पास हैलीपेड रहित 8000 व्यक्तियों की क्षमता, सेंट जॉन्स स्कूल मड़ोली हैलीपेड रहित 200 व्यक्तियों की क्षमता, जगतपुर डिग्री कॉलेज हैलीपेड रहित 250 व्यक्तियों की क्षमता, एसएमएस स्कूल खुशीपुर सगहट हैलीपेड रहित 1500 व्यक्तियों की क्षमता, कोरोता बाजार (पटेल तालाब) हैलीपेड रहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता हेतु निर्धारित किया गया है।

388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तेलियाबाग हैलीपेड सहित 7500 व्यक्तियों की क्षमता, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज नदेसर हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, उदय प्रताप डिग्री कॉलेज हैलीपेड रहित 6000 व्यक्तियों की क्षमता, महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ हैलीपेड रहित 2500 व्यक्तियों की क्षमता, पुलिस लाइन कचहरी केवल हेलीपैड हेतु, शास्त्री घाट कचहरी हैलीपेड रहित 200 व्यक्तियों की क्षमता, साईं उपवन भोजुबीर सिंधोरा मुख्य मार्ग हैलीपेड रहित 500 व्यक्तियों की क्षमता, जानकी वाटिका सारनाथ पहड़िया हैलीपेड रहित 200 व्यक्तियों की क्षमता, वशिष्ठ उपवन अकथा बेनीपुर सारनाथ हैलीपेड रहित 200 व्यक्तियों की क्षमता, राधे मोहन लान पहड़िया सारनाथ हैलीपेड रहित 200 व्यक्तियों की क्षमता, शिवपुर स्टेडियम हैलीपेड सहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता, आवास विकास कॉलोनी ग्राउंड प्रेमचंद नगर हैलीपेड रहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता हेतु निर्धारित किया गया है।

389 वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान माता बागी कोनिया आदमपुर हैलीपेड रहित 3000 व्यक्तियों की क्षमता, डीएवी डिग्री कॉलेज का मैदान हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, कोनिया मैदान हैलीपेड रहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता, नेशनल इंटर कॉलेज पीलीकोठी हैलीपेड रहित 3000 व्यक्तियों की क्षमता, चंदन शहीद मस्जिद राजघाट के पास हैलीपेड रहित 3000 व्यक्तियों की क्षमता, कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज सेवा विद्यालय ईश्वरगंगी हैलीपेड रहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, बसंत कॉलेज खेल का मैदान राजघाट हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, जया गार्डन जीटी रोड गोलगड्डा हैलीपेड रहित 1000 व्यक्तियों की क्षमता, भैंसासुर घाट हैलीपेड रहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता हेतु निर्धारित किया गया है।

390 वाराणसी कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा जी पोखरा रामनगर हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, लंका मैदान रामनगर हैलीपेड सहित 20000 व्यक्तियों की क्षमता, पीएसी खेल मैदान रामनगर हैलीपेड सहित 10000 व्यक्तियों की क्षमता, संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा हैलीपेड सहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम कैंट हैलीपेड रहित 2000 व्यक्तियों की क्षमता, प्रभु नाथ इंटर कॉलेज रामनगर हैलीपेड रहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, पीएसी ग्राउंड रामनगर व बीएचयू परिसर केवल हेलीपैड हेतु, सीएचएस ग्राउंड कमच्छा हैलीपेड रहित 3500 व्यक्तियों की क्षमता, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर हैलीपेड रहित 3000 व्यक्तियों की क्षमता, जय नारायण इंटर कॉलेज रेवड़ी तालाब हैलीपेड रहित 5000 व्यक्तियों की क्षमता हेतु निर्धारित किया गया है।

391 सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुड़ावन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीषमपुर सेवापुरी व जनता इंटर कॉलेज खोचवा आराजीलाइन केवल हेलीपैड हेतु, कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी हैलीपेड सहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, नेताजी इंटर कॉलेज बरकी हैलीपेड सहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, हाथी बरनी इंटर कॉलेज हाथी हैलीपेड सहित 3000 व्यक्तियों की क्षमता, किसान इंटर कॉलेज मिर्जामुराद हैलीपेड सहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता, सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर बनकट हैलीपेड सहित 4000 व्यक्तियों की क्षमता का चिन्हित व निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार 387 रोहनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी सभाओं हेतु जगतपुर डिग्री कॉलेज का हाल व सेंट जॉन्स स्कूल मंडौली का हाल व्यक्तियों की क्षमता 250 हेतु निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 388 वाराणसी (Varanasi assembly election) उत्तरी में बैंक्वेट हॉल आशापुर व बैंक्वेट हॉल परेड कोठीमें 200 व्यक्तियों किया क्षमता तथा 391 सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा भारती उत्तर बुनियादी इंटर कॉलेज का हाल 150 व्यक्तियों की क्षमता के लिये मीटिंग हॉल चिन्हित किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Election expenditure account register: वाराणसी में आज निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध होगा प्रशिक्षण

उप जिला निर्वाचन (Varanasi assembly election) अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समस्त चयनित/अधिसूचित स्थलों पर समय-समय पर कोविड के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही जनसभा रैली की जाएगी।

Hindi banner 02