Banner DKA 600x337 1

Varanasi 6 candidates withdrawn: वाराणसी में कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया

Varanasi 6 candidates withdrawn: वाराणसी उत्तरी एवं दक्षिणी से 2-2 एवं कैंटोंमेंट एवं सेवापुरी से 1-1 सहित 06 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे लिए वापिस वापस

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 फरवरीः Varanasi 6 candidates withdrawn: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे वापिस ले लिए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज सोमवार को विधानसभा वाराणसी उत्तरी से मोनू राय बहादुर आदमी पार्टी, रोहिनी जायसवाल निर्दल 02, वाराणसी दक्षिणी से बच्चे लाल बहादुर आदमी पार्टी, अभिलाषा दीक्षित निर्दल 02, कैंटोंमेंट से नीलम वर्मा बहादुर आदमी पार्टी 01 तथा सेवापुरी से सुनील पटेल निर्दल 01 सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस (Varanasi 6 candidates withdrawn) नहीं दिया है।

इस प्रकार नाम वापसी के पश्चात अब विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 13 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06, अजगरा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 06 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11, शिवपुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 17 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06, रोहनियां से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10।

क्या आपने यह पढ़ा…… Russian president order send troops to ukraine: रूस ने यूक्रेन के दो शहरों को अलग देश के तौर पर दी मान्यता, राष्ट्रपति ने किया यह बड़ा ऐलान

वाराणसी उत्तरी से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 07, वाराणसी दक्षिणी से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11, वाराणसी कैंटोनमेंट से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 08 नामांकन पत्र निरस्त तथा 01 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 09 तथा सेवापुरी से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 04 नामांकन पत्र निरस्त तथा 01 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इस प्रकार जनपद के आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 68 नामांकन पत्र निरस्त तथा 06 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात अब निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 70 हैं।

Hindi banner 02