Train schedule: बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर एवं श्रीगंगानगर – हुजूर साहिब नांदेड अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

Train schedule:साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल प्रतिदिन की जगह सप्ताह में दो दिन चलेगी

अहमदाबाद, 15 मई: Train schedule: रेल प्रशासन द्वारा यात्री संख्या में कमी के मद्देनजर बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर एवं श्री गंगानगर – हुजूर साहेब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन को आगामी सूचना तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। तथा साबरमती – भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में कमी की गई है। ये ट्रेन प्रतिदिन की जगह सप्ताह में 2 दिन चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

1. Train schedule: ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 17 मई 2021 से तथा ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर स्पेशल दिनांक 18 मई 2021 से निरस्त रहेगी।

2.  ट्रेन संख्या 02486 श्रीगंगानगर – हुजूर साहेब नांदेड़ द्वि सप्ताहिक स्पेशल दिनांक 15 मई 2021 से तथा ट्रेन संख्या 02485 हुजूर साहेब नांदेड़ -श्रीगंगानगर स्पेशल 17 मई 2021 से निरस्त रहेगी।

3.  ट्रेन संख्या 02440 श्रीगंगानगर – हुजूर साहेब नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 14 मई 2021 से तथा ट्रेन संख्या 02439 हुजूर साहेब नांदेड़ श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई 2021 से निरस्त रहेगी।

Railways banner

फ्रीक्वेंसी में कमी की गई ट्रेनें (Train schedule)

1.  ट्रेन संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 18 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति मंगलवार व शुक्रवार (सप्ताह में 2 दिन) को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04819 भगत की कोठी – साबरमती स्पेशल दिनांक 16 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति बुधवार और रविवार (सप्ताह में 2 दिन ) को चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 04804 साबरमती – भगत की कोठी दिनांक 16 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति बुधवार व रविवार (सप्ताह में 2 दिन ) को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04803 भगत की कोठी -साबरमती स्पेशल 17 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति सोमवार व गुरुवार (सप्ताह में 2 दिन ) को चलेगी।

यह भी पढ़े…..Cyclonic storm: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त कुछ गंतव्य से पहले होंगी समाप्त