rupixen com Q59HmzK38eQ unsplash

दूध का ऑर्डर देकर साइबर अपराधियों ने उड़ाए दस हजार

rupixen com Q59HmzK38eQ unsplash

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 27 दिसंबर:
दूध का ऑर्डर देकर अमूल डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मी से साइबर अपराधियों ने दस हजार रुपए उड़ा लिए। माडा कॉलोनी निवासी सचिन ने सदर थाने में मामले की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि अमूल डिस्ट्रीब्यूटर एसबी सिंह के यहां वह काम करते हैं। शनिवार को कंपनी का एक कर्मचारी विजय कुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि उनके पास फोन कॉल के माध्यम से एक ऑर्डर आया है। फोन करनेवाले ने खुद को डीएस कॉलोनी निवासी कर्नल बताया। उसके यहां कोई समारोह है, जिसके लिए दूध-दही सहित अन्य सामग्री का ऑर्डर देना है। सचिन ने जब उक्त नंबर पर फोन किया तो उसे 48 हजार रुपए का आर्डर दिया गया। एडवांस मांगने पर उधर से गूगल पे के माध्यम से पेमेंट करने की बात कही।

whatsapp banner 1

सचिन ने बताया की थोड़ी देर के बाद दोबारा कर्नल का फोन आया और कहा कि गूगल पे से राशि भेजने में परेशानी हो रही है। कृपया मेरा यूपीआई नंबर आपके गुगल पे पर गया होगा, उस नंबर को बताइए तत्काल पैसे चले जाएंगे। सचिन ने जैसे ही यूपीआई नंबर उसे बताया तुरंत ही पांच- पांच हजार रुपए करके उनके अकाउंट से 10 हजार रुपए ट्रांस्फर हो गए। स्थिति को भांपते हुए सचिन ने तत्काल अपने मोबाइल का नेट बंद कर दिया, जिससे आगे और अवैध निकासी से बच गया। सचिन ने वापस जब कर्नल को फोन लगाया तो वह गाली गलौज करने लगा। उसने पुलिस को वह नंबर मुहैया कराया है। बताया कि उसके वाट्सएप नंबर पर भी सेना की वर्दी पहने हुए व्यक्ति दिख रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

loading…