Varanasi 12

Special property camp in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण के विशेष कैंप में अबतक कुल 37 सम्पत्तियों की हुई रजिस्ट्री

  • वी डी ए द्वारा आयोजित विशेष शिविर का गुरुवार तक 283 आगंतुकों ने लिया लाभ

Special property camp in varanasi: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प का चतुर्थ दिवस

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 जुलाईः Special property camp in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित विशेष संपत्ति शिविर का आम जनमानस भरपूर लाभ उठा रही है। इस विशेष शिविर की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, मात्र 4 दिनों के शिविर में ही अबतक कुल 37 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है।

वी डी ए की तेज तर्रार उपाध्यक्ष ईशा दूहन के सफल नेतृत्व में, एक तरफ जहाँ शासन की मंशा के अनुरूप, त्वरित और पारदर्शी कार्यशैली से जनहित के कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। वहीं वी डी ए के राजस्व में भी क्रमशः वृद्धि हो रहीं है। वर्तमान उपाध्यक्ष के कार्यकाल में कैंप कल्चर की कार्यशैली से, जनहित के कार्यों में त्वरितता स्पष्ट दिख रहीं है।

ज्ञातव्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक, वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु, दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्यदिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” का आयोजन किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Indian idol traced in washington: भारत के मंदिर से चोरी हुई थी अनोखी मूर्ति, अब यहां मिली…

“विशेष सम्पत्ति कैम्प” में चतुर्थ दिवस पर, कैंप में प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

संपत्ति शिविर के चतुर्थ दिवस पर कुल 52 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया, जिसमे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त कैंप के चतुर्थ दिवस पर निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्राधिकरण की पूर्ण भुगतान की गयी सम्पत्तियों में 02 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 02 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) ग्राम-कुरुहुआं के अंतर्गत बायोमेट्रिक कराते हुए 02 आवंटन पत्र जारी किया गया तथा अवशेष आवंटियों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 09 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • अनुभाग द्वारा 01 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया जा रहा है।

विगत 04 दिवस के विशेष कैंप की उपलब्धि

विशेष संपत्ति कैंप में गुरवार तक कुल 282 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया।

  • प्राधिकरण की पूर्ण भुगतान की गयी सम्पत्तियों में 07 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 30 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) ग्राम-कुरुहुआं के अंतर्गत बायोमेट्रिक कराते हुए 07 आवंटन पत्र जारी किया गया तथा अवशेष आवंटियों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 57 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • अनुभाग द्वारा 13 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • विभिन्न योजनाओं के 02 नामांतरण का निस्तारण कराया गया।
  • ​संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया जा रहा है।

उपाध्यक्ष ने वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आहूत इस विशेष कैंप में आम-जनमानस से, अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील किया है।

Hindi banner 02