Shankaracharya varanasi welcome

Shankaracharya in Kashi: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज का काशी आगमन

Shankaracharya in Kashi: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के काशी पहुचने पर संतों भक्तों ने किया दिव्य स्वागत व वंदन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 नवंबर:
Shankaracharya in Kashi: परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज आज दिल्ली से वायुमार्ग से बाबतपुर पहुंचें।वहां से सड़क मार्ग से राजघाट पहुचें।राजघाट से जलमार्ग द्वारा शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुचने पर संतों व भक्तों के भारी समूह द्वारा शंकराचार्य जी महाराज का जोरदार स्वागत व वंदन किया गया।

शंकराचार्य जी महाराज ने किया सविधि तुलसी पूजन
श्रीविद्यामठ पहुचने पर सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा सर पर धारण किये गए मंगल कलश को स्पर्श करने के बाद श्रीविद्यामठ के प्रांगण में स्थापित तुलसी माता का मंत्रोच्चार के साथ सविधि आरती व पूजन किया।
जिसके अनन्तर भक्तों ने श्रीविद्यामठ पुष्प माला द्वारा व जयकारे द्वारा स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रबोधनी एकादशी के दिन साक्षात सचल नारायण के दर्शन व आशीष से हमलोगों के एकादशी व्रत अनुष्ठान का अनंत गुना फल प्राप्त हो गया है।
शंकराचार्य जी महाराज के काशीवास के दौरान विभिन्न धर्मानुष्ठान व मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
शंकराचार्य जी महाराज के स्वागत वंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदम्बा दीदी, मीडिया प्रभारी-संजय पाण्डेय बसन्त राय भट्ट,रवि त्रिवेदी,हजारी कीर्ति शुक्ला,हजारी सौरभ शुक्ला,अभय शंकर तिवारी,श्रीप्रकाश पाण्डेय,अनुराग दुबे,अजय पाण्डेय,प्रभात वर्मा,सावित्री पाण्डेय,लता पाण्डेय,अर्चना शर्मा,सुनीता श्रीवास्तव,अजित मिश्रा,अजय सिंह,अविनाश चन्द्र,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,अमित तिवारी,रविन्द्र मिश्रा आदि लोग सम्मलित थे.

Lecture at VCW: वसंता कॉलेज में कॉर्पोरेट संचालन पर विशेष व्याख्यान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें