Trains Affected News: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल…

Trains Affected News: किम-कोसंबा स्टेशनों के बीच 24 नवंबर को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 23 नवंबरः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के किम-कोसंबा स्टेशनों के बीच वॉकवे का कार्य पूरा करने के लिए 24 नवंबर (शुक्रवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें मार्ग में रेगुलेट रहेंगी।

निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 09082 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेन:

  • ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफास्ट 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

पुनर्निर्धारित होने वाली ट्रेन:

  • ट्रेन नं 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस ओखा से अपने निर्धारित समय की जगह 01 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Lecture at VCW: वसंता कॉलेज में कॉर्पोरेट संचालन पर विशेष व्याख्यान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें