Seminar on Innovation in BHU

Seminar on Innovation in BHU: बीएचयू में नवाचार पर संगोष्ठी संपन्न

Seminar on Innovation in BHU: स्वतंत्रता भवन में आयोजित संगोष्ठी एवं इनोवेशन मेले का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और नवप्रवर्तन परिषद के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 08 फरवरीः Seminar on Innovation in BHU: नवाचार पर भारतीय नवाचार के संभावनाओं पर विचार विमर्श बुधवार को शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल एवं संस्थान नवप्रवर्तन परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान नवाचार पर एक वृहद संगोष्ठी एवं इनोवेषन मेले का आयोजन स्वतंत्रता भवन मे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान अतिथियों द्वारा मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत के साथ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ए.एस. रघुवंशी नें प्रकृति से प्रेरित नवाचार के कई उदारण प्रस्तुत किया। आपने इस बात पर विशेष जोर दिया कि युवा बल को समाज की समस्याओं एवं प्रकृति द्वारा उसके नवाचार पर जोर देना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पड़ रहे दुष्प्रभावों से बचने एवं वर्तमान समस्याओं के समाधान को तकनीक के साथ सामंजस्य बैठाते हुए कार्य करने पर विशेष बल दिया।

कार्यकम के विशिष्ट अतिथि डॉ उत्तमा दिक्षित, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय ने इनोवेशन के कार्यो में हो रहे कॉपी राइट सम्बन्धित विषयों पर विशेष बल दिया एवं तकनीक में कला सौन्दर्य की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित दिपेन साहु, सहायक इनोवेशन आफिसर, इनोवेशन सेल ने आई.आई.सी की स्थापना और उसके गत 6 साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।

आपने सम्पूर्ण भारत में इनोवेशन पर हो रहे कार्य पर जानकारी दी। इनोवेशन सेल द्वारा नवप्रवर्तन परिषदों द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उसके द्वारा युवा वर्ग में नवप्रवर्तन के प्रति बढ़ रही समझ एवं उनके द्वारा किये गये कार्यो की मान्यता मिलने पर भारत के नवप्रवर्तन रैंकिग में सुधार विषय पर गम्भीरता पूर्वक साक्ष्यों के साथ अपनी बातें रखीं। स्वागत भाषण प्रो. एस. श्रीकृष्णा, चेयरमेन, संस्थान नवप्रवर्तन परिषद, ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नवाचार से संबंधित हो रहे कार्यो एवं विभिन्न नवाचार केन्द्रों द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विशेष रूप से बताया।

विभिन्न इनोवेशन सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम सत्र इनावेशन राउण्ड टेबल डिस्कशन एवं कंसोर्टियम मिटिंग किया गया। द्वितीय सत्र में नॉलेज शेयरिंग सत्र निम्न विषयों जैसे- इनोवेशन अम्बेस्डर, युक्ति इनोवेशन एवं आई.पी.आर रिपोजेटरी; मेन्टर-मेन्टी एवं इम्पेक्ट लैक्चर; आई.पी. कार्म्सलाइजेशन एवं टेक्नॉलाजी ट्रांस्फर तथा अटल स्कूल इत्यादि पर डॉ. विदुषी श्रीवास्तव; डॉ. रजनीश कुमार सिंह; डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. हिमानी चौरसिया; डॉ. अनुराधा सिंह एवं डॉ श्वेता शिवांगी विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा विचार विमर्श किये गये।

धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ मनीष आरोरा द्वारा दिया गया। इस कार्यकम के चेयरमेन प्रो. एस. श्रीकृष्णा ने बताया की इस राष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में उत्तर भारत के 450 से ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थानों, विभिन्न कालेजों, विश्वविद्यालयों एवं स्कूल से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न इनोवेशन स्टॉल, पोस्टर प्रदशर्नी एवं इनावेटिव उत्पादों की प्रदशर्नी का आयोजन भी किया गया।

प्रदर्शनी में स्कूलों में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब एवं संस्थानों में स्थापित नवप्रवर्तन परिषद की 60 से ज्यादा नवाचार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त 100 से ज्यादा पोस्टर के द्वारा विभिन्न संस्थानों में हो रहे नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त वाराणसी क्षेत्र के विभिन्न हैण्डीक्राफ्ट जिसमें लकड़ी के खिलौने, पौटरी, टॉइ-डाई, टेक्सटाइल, बनारसी साड़ी, गुलाबी मिनाकारी, इत्र, मोमबत्ती, जूट बैग इत्यादि की भी 25 से ज्यादा स्टाल लगा।

स्टालों का विशेष आकर्षक हाइड्रोजन से चलने वाली कार एवं बाइक का प्रदर्शन जोकि विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रदर्शित किया गया। इसके अर्न्तगत सभी समूह में 3 बेस्ट स्टॉल, पोस्टर एवं अटल स्कूल स्टॉल को मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मूल्यांकन जूरी सदस्य डॉ कमलेश मनोहर पलनदुरक; डॉ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव; डॉ अंशुल वर्मा एवं डॉ सोमनाथ गरई द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष अरोरा, समन्वयक, अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं अभिषेक कुमार रंजन, इनोवेशन आफिसर; मिस पूजा, जोनल आफिसर, इनोवेशन सेल, शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया। इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं वाराणसी शहर के अन्य गणमान्य एवं अतिथियों ने भी इस कार्यकम में भाग लिया।

क्या आपने यह पढ़ा… VDA Vice Chairman Inspected Ropeway Station: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने रोपवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें