birsa munda film review image

Screening of films on the life struggle of Birsa Munda: हिंदी विश्वविद्यालय में बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर फिल्मों का प्रदर्शन

वर्धा, 29 नवंबर: Screening of films on the life struggle of Birsa Munda: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के भारतीय फिल्म प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर आधारित डॉ. यशार्थ मंजुल, भगवान दास बंशकार, चंद्रशेखर नायर द्वारा निर्देशित ‘बिरसा मुंडा’ ‘भगोरिया’ और ‘बस्तर-रिदम ऑफ प्रोग्रेस’ फिल्मों का प्रदर्शन गालिब सभागार में बुधवार दिनांक 24 नवंबर को किया गया।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के (Screening of films on the life struggle of Birsa Munda) उपलक्ष्य में विश्‍वविद्यालय में जनजातीय गौरव सप्ताह मनाया गया। इसी कड़ी में फिल्मों के माध्यम से बिरसा मुंडा को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने की। इस अवसर पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल और प्रो. चंद्रकांत रागीट, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. कृपाशंकर चौबे, डॉ. ओमप्रकाश भारती सहित अध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक प्रदर्शनकारी कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. यशार्थ मंजुल एवं डॉ. सुरभि विप्लव थी। इससे पूर्व हबीब तनवीर सभागार में बिरसा मुंडा के जीवन पर (Screening of films on the life struggle of Birsa Munda) आधारित ह्रषिकेश सुलभ लिखित “धरती आबा” नाटक का नाट्यपाठ (श्रृतिनाट्य) प्रदर्शनकारी कला विभाग के छात्रों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सतीश पावडे एवं विधु खरे दास थी।

क्या आपने यह पढ़ा…Digital currency proposal: आरबीआई ने सरकार को दिया डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग का प्रस्ताव, जानें क्या है खास

Whatsapp Join Banner Eng