Nakki lake labour death

Safai Karamchari dies in Nakki Lake: अस्थायी सफाई कार्मिक की नक्की झील में डूबने से हुई मौत

Safai Karamchari dies in Nakki Lake: शुक्रवार को नक्की झील में अस्थायी सफाई कार्मिक की नक्की झील में डूबने से मौत हो गयी ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 12 नवंबर:
Safai Karamchari dies in Nakki Lake: पुलिस को सूचना मिलने गोताखोर की मदद से नक्की झील प्रवीण पुत्र पप्पू भील उम्र करीबन 25 वर्ष निवासी देलवाड़ा की नक्की झील में सफाई करते हुए मौत हो गयी । थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कछवाहा के अनुसार प्रवीण अस्थायी रूप से नक्की झील में साफ-सफाई का कार्य करता था । एवम उसे शारीरिक रूप से कमजोरी व मिर्गी की समस्या थी । जिसकी झील में डूबने से मृत्यु हो गयी ।

पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में लाकर के रखवाया । बाद में नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा एवम आयुक्त नगर पालिका रामकिशोर में उनके परिजनों से बातचीत की ।

इस कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण नगर पालिका के कर्मचारी जगदीश कल्याणा को निलंबित करने की मांग को मानते हुए परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया ।इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।

यह भी पढ़ें:-Yogi government: योगी सरकार का विवाहित बेटियों के लिए बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

Whatsapp Join Banner Eng