Western Railway

Facilitation of passengers by Ahmedabad Division: अहमदाबाद मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उठाये उल्लेखनीय कदम

अहमदाबाद, ૧2 नवंबर: Facilitation of passengers by Ahmedabad Division: पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मण्डल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिये सदैव अग्रसर  रहा है। मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई उल्लेखनीय कदम उठाये हैं।

मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-विरमगाम सेक्शन पर ट्रेन नंबर 09459/09460 अहमदाबाद–विरमगाम अनारक्षित मेमू ट्रेन 1 नवंबर 2021 से शुरू की गई है।

भुज और बांद्रा टर्मिनस के बीच ट्रेन नंबर 09418/09417 भुज –बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 5 नवंबर से 26 नवंबर 2021 के बीच कुल 4 ट्रिप चलाई जा रही है तथा अहमदाबाद से बरौनी के बीच 7 नवंबर और 14 नवंबर 2021 को फेस्टिवल स्पेशल की चलाई जा रही है।

दिवाली फेस्टिवल के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए अहमदाबाद मंडल द्वारा अधिक वेटिंग लिस्ट नियमित ट्रेनों में 38 अतिरिक्त कोच भी लगाए गए। जिससे मंडल को 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच में 10 दिनों में 3354280 रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें:-Safai Karamchari dies in Nakki Lake: अस्थायी सफाई कार्मिक की नक्की झील में डूबने से हुई मौत

Whatsapp Join Banner Eng