Varanasi republic day

Republic day 2022: वसंत महिला महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव

Republic day 2022: संगीत विभाग के तत्वावधान में देशभक्ति से जुड़े शानदार कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 26 जनवरी: Republic day 2022: “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “वसंत महिला विद्यालय” Vasanta college for women के संगीत विभाग द्वारा आयोजित “देश- भक्ति” विषय पर छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति पूर्ण विभिन्न कार्यक्रमों में, छात्राओं ने जबरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ममता यादव ने भारत की आजादी में योगदान देने वाले सभी प्रमुख शहीद क्रांतिवीरो के बारे में बताया। अदिति गुप्ता ने वृत- चित्रों के माध्यम से आजादी के समय के आंदोलनों को दिखाया। वर्षा गुप्ता एवं नैंसी सोनी ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति करके सभी के अंदर देश प्रेम की भावना को जोरदार ढंग से स्पंदित कराया।

क्या आपने यह पढ़ा…… National voters day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में एलोक्यूशन प्रतियोगिता

कार्यक्रम का संचालन नंदिनी चौरसिया एवं निधि कुमारी ने संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक किया। संगीत गायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ बिलंबिता बानीसुधा एवं डॉ हनुमान प्रसाद गुप्ता ने छात्राओं की सफल प्रस्तुति हेतु उनकी सराहना की एवं आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ सुजाता साहा एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Hindi banner 02