DM Varanasi

Projects under construction: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने का दिया निर्देश

Projects under construction: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने का दिया निर्देश

  • रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य की जाँच कर एस0डी0एम0, राजातालाब आख्या: कौशल राज शर्मा
  • 809 करोड़ धनराशि के 46 प्रमुख निर्माण परियोजनाओं में से 31 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी है तथा 15 परियोजनायें मई-जून,2021 तक पूर्ण हो जायेगी

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 मई:
Projects under construction: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैम्प कार्यालय सभागार में 46 प्रमुख निर्माण परियोजनाओं कुल लागत रू0 809 करोड़ की समीक्षा की। जिनमें से 31 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी है तथा 15 परियोजनायें मई-जून,2021 तक पूर्ण हो जायेगी। इन परियोजनाओं को जनोपयोगी बनाने व रंगाई पुताई आदि के लिए निर्देश दिये।

बताया गया है रूद्राक्ष, सर सुन्दर लाल हास्पिटल, बी0एच0यू0 में 100 शैयायुक्त एम0सी0 एच0 विंग, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट, क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान तथा अन्तर विश्वविद्यालयी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र करौदी तथा 4 करोड़ लागत से 04 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र को परिवहन विभाग को हस्तगत करने के निर्देश दिये।

श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर के कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सिडको को दिये गये। केन्द्रीय कारागार की प्राचीर का कार्य पूर्ण है। कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर को तत्काल कृषि विभाग को हस्तगत कराये जाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिये गये। राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर परिसर में 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Whatsapp Join Banner Eng

राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज वोट संचालन, क्षेत्रीय उच्च तिब्बती संस्थान वाराणसी के परिसर में सोआ रिग्पा फार्मेसी का उच्चीकरण तथा रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण बताया गया। रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य की जाँच कर एस0डी0एम0, राजातालाब आख्या देगे। उत्तर प्रदेश, प्रोजेक्टस कारपोरेशन, लि0 द्वारा राजकीय महिला पालीटेक्निक में आई0टी0 ब्लाक का कार्य पूर्ण है जिसे हस्तगत किये जाने के निर्देश दिये गये।

वरूणा नदी का चैनलाइजेशन एवं तटी विकास कार्य, प्राथमिक विद्यालय कटारी चोलापुर में बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय चिरईगाँव में बालिका छात्रावास निर्माण तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज जक्खनी में बालिका छात्रावास निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।

जलनिगम द्वारा रूपचन्दपुर, सीवो, श्रीकंठपुर, गरथौली, कैथी, गौरा उपरवार, अम्बा, रमचन्दपुर, छितौनी, टिकरी, मिसिरपुर, मुरीदपुर, रमना, लूठाकलां तथा चॉदपुर पेयजल परियोजनाओं का कार्य पूर्ण है। इनको पंचायती राज विभाग को तत्काल हस्तगत कराने तथा आधा-आधा मिनट की विडियो क्लिप तैयार कराने के निर्देश जलनिगम के अधिशासी अभियन्ता को दिये गये।

रूपचन्द्रपुर पेयजल योजना का रंगाई पुताई का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 20 आशापुर उपरिगामी सेतु का कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। समिति बनाकर इसकी जॉच 12-13 जून तक कराये जाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े…..Rajkot to Samastipur: राजकोट से समस्तीपुर के लिए चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा विस्तारित

गौदोलिया चौक पर मल्टीलेविल दुपहिया वाहन पार्किग निर्माण, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर व घाटो का आई टी0 साल्युशन्स तथा मच्छोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व स्किल डेवलमेन्ट केन्द्र का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लि0 को दिये गये। सभी परियोजनाओं की विडियोग्राफी कराने के निर्देश वाराणसी स्मार्ट सिटी लि0 के प्रबन्धक को दिये गया। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एन0एच0-2 तक सम्पर्क मार्ग, कैन्ट से पड़ाव सम्पक मार्ग तथा वरूणा नदी पर कालिका धाम सेतु का निर्माण कार्य जून, 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।