Practical Lecture on Tabla

Practical Lecture on Tabla: वसंत कन्या महाविद्यालय में तबले पर प्रायोगिक व्याख्यान

Practical Lecture on Tabla: प्रसिद्ध तबला वादक पंडित सौम्य कांत मुख़र्जी ने तबले पर दिया सप्रयोग व्याख्यान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 15 अगस्तः Practical Lecture on Tabla: वसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत गायन विभाग द्वारा अवनद्धवाद्य तबला विषय पर सप्रयोग व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ वसन्त को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया। आरंभ में स्वागत एवं विषय प्रवर्तन संगीत गायन विभागाध्यक्षा प्रो. सीमा वर्मा किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव एवं प्रबंधक उमा भट्टाचार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। कार्यक्रम में सप्रयोग व्याख्यान प्रसिद्ध तबला कलाकार पं. सौम्यकान्ति मुखर्जी द्वारा दिया गया। व्याख्यान का विषय था- ‘तबले का उद्भव विकास एवं प्रस्तुति के विविध आयाम’।

आपने अपने व्याख्यान में वाद्य की उत्पत्ति, क्रमिक विकास, विभिन्न घरानों की शैलीगत विशेषता, उनके प्रतिनिधि कलाकार का संदर्भ लेते हुए प्रचलित विभिन्न तालों की प्रस्तुति के साथ शास्त्रीय उपशास्त्रीय संगीत, सुगम एवं लोकसंगीत में प्रयोग समझाते हुए प्रस्तुति दी। गायन में प्रतिभागिता कर रही छात्रायें थीं कु. श्रेया, आरती कुमारी, प्रियंका, जान्हवी एवं स्वस्ति मिश्रा।

इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं के अतिरिक्त अन्य विभागों की छात्रायें भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ. शान्ता चटर्जी, प्रो पूनम पाण्डेय, डाॅ कल्पना आनन्द आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रो. सीमा वर्मा एवं श्रीमती विनीता गुजराती ने किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Photo Exhibition in BHU: बीएचयू में विभीषिका स्मृति दिवस पर फोटो प्रदर्शनी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें