matthew henry yETqkLnhsUI unsplash power cut

Power cut PM constituency: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे सरकारी विभागों की काटी गयी बिजली

Power cut PM constituency: विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के आदेश पर कटी बिजली; विद्युत विहीन कार्यालयों मे शामिल हैँ प्राइमरी स्कूल , सिंचाई विभाग , सी एम ओ कार्यालय , बी डी ओ ऑफिस

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 31 अगस्त: Power cut PM constituency; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे स्थित कई सरकारी कार्यालयों की बिजली बिल का भुगतान ना होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया . पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण के आदेश पर सरकारी विभागों के कनेक्शन काटे गए।

दोनों सर्किल के आठ डीवीजन में आने वाले प्राइमरी स्कूल, सिंचाई विभाग, सीएमओ कार्यालय, बीडीओ कार्यालय की बिजली काटी गई। सबसे अधिक कनेक्शन प्राइमरी स्कूल के काटे गए।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है…School Reopen: इन राज्यों में कल से खुल रहे हैं स्कूल, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Power cut PM constituency: फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को नोटिस दी गई।एक सप्ताह के अंदर बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। एमडी विद्या भूषण ने बताया कि सरकारी विभागों पर कई वर्षों से करोड़ रुपये का बिल बकाया है। बार बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा था। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार 60 कार्यालयों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा पांच किलो वाट के ऊपर के 30 बकायेदारों की बिजली काटी गई।

Whatsapp Join Banner Eng