Photography Workshop in BHU

Photography Workshop in BHU: बीएचयू में पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला शुरू

Photography Workshop in BHU: दृश्य कला संकाय के महामना कला वीथिका में कार्यशाला/प्रदर्शनी का शुभारंभ संकाय प्रमुख प्रोफेसर उत्तमा दीक्षित ने किया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 जनवरीः Photography Workshop in BHU: व्यवहारिक कला विभाग, दृष्य कला संकाय, काशी हिन्दू विष्वविद्यालय, वाराणसी में पाँच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला/प्रदर्शनी 27 जनवरी तक चलेगी।

इस कार्यशाला के अंतर्गत फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को दृष्य कला संकाय स्थित महामना कला विथिका में संकाय प्रमुख प्रोफेसर उत्तमा दीक्षित द्वारा मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस कार्यशाला के मेन्टर डॉ.देवदत्त बरासकर हैं, जो वरिष्ठ प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। आपका कार्यक्षेत्र आई.सी.ए.आर- आई.आई.एस.आर. इन्दौर, मध्य प्रदेश है। इस पूरी प्रदर्शनी में लगभग 60 से ज्यादा फोटोग्राफी वर्क प्रदर्षित किए गए। इसमे लैण्डस्केप, वाइल्ड लाइफ, स्ट्रिट फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी इत्यादि है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष अरोरा-समन्वयक एवं डॉ. आषीष कुमार गुप्ता, सह-समन्वयक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संकाय के अध्यापकगण डॉ शान्ति स्वरूप सिन्हा, डॉ महेष सिंह, श्री सुरेश कुमार, डॉ सुरेष जांगीड, डॉ. आषीष कुमार गुप्ता एवं व्यवहारिक कला विभाग के सभी छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित थें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Head Of The Faculty Of Medicine: प्रो.रामचन्द्र शुक्ल बने चिकित्सा संकाय के प्रमुख

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें