Notebooks distributed

Notebooks distributed in ahmedabad: अहमदाबाद के शाहीबाग में 500 बालक-बालिकाओं को नोटबुक वितरित की गई, पढ़ें पूरी खबर

Notebooks distributed in ahmedabad: पिता की याद में पुत्रों ने बालक-बालिकाओं में वितरित की नोटबुकें

अहमदाबाद, 02 जुलाईः Notebooks distributed in ahmedabad: गुजरात में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया हैं। प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चर माध्यमिक सहित कॉलेज और महाविद्यालयों में छात्र पढ़ने जाने लगे हैं। इसी के साथ राज्य में विविध संस्थाओं द्वारा छात्रों को निःशुल्क नोटबुक वितरण करने की शुरूआत भी हो गई हैं। लोग अपने माता-पिता तथा संस्थाओं के नाम पर शिक्षा संबंधी चीज वस्तुएं छात्रों को मुहैया करावते हैं। कई संस्थाएं ऐसी भी हैं जो छात्रों के गणवेश, बैग, फीस वगैरह के लिए आर्थिक मदद करती हैँ।

इसी कड़ी में अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित रत्नधार अपार्टमेंट में कष्यप व्यास और कामन व्यास ने अपने पिता कांतिलाल व्यास के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 500 बालक-बालिकाओं में नोटबुक वितरित किया। यह कार्य वे 1986 से सतत करते आ रहे हैं। इस साल उन्होंने 500 बालक-बालिकाओं में 250 दर्जन नोटबुक का वितरण किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. SpiceJet flight emergency landing: स्पाइसजेट के एक विमान की दिल्ली में कराई गई आपात लैंडिंग, जानिए क्या है कारण

Hindi banner 02