vasanta collage NCC team

NCC cadets took out voter awareness rally: वसंता कॉलेज के तत्वावधान में एन. सी. सी. कैडेट्स ने निकली मतदाता जागरूकता रैली

NCC cadets took out voter awareness rally: 28 यू.पी.गर्ल्स बटालियन की छात्राओं ने कोटवा गाँव तक किया मार्च

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 फ़रवरी:
NCC cadets took out voter awareness rally: विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान कराने हेतु लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैँ. आयोग के निर्देश पर सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के द्वारा रैली , पदयात्रा , संगोष्ठी आदि के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया . इसी क्रम में वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के तत्वावधान में 28 यू .पी .गर्ल्स बटालियन की छात्रा कैडेट्स ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आकर्षक रैली निकाली .

वसंता कॉलेज फॉर वूमेन राजघाट एनसीसी इकाई द्वारा 28 यूपी गर्ल्स बटालियन बीएचयू के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली को प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .

रैली के प्रभारी लेफ्टिनेंट सुनीता आर्या, अनिता सैनी और हवलदार पी एस डी गुरुगं थे. इस मतदाता जागरूकता रैली में ५४ कैडेटों ने भाग लिया. रैली में छात्राओं ने बसंत कॉलेज राजघाट से कोटवा गांव तक मार्च किया. कैडेटों ने घोषणा पत्र बनाया और उसकी सहायता से लोगों को जागरूक किया .

Russia-Ukraine talks: युद्ध के बीच बातचीत को तैयार हुआ रूस, लेकिन रखी यह शर्त

रैली में कैडेट्स आकर्षक नारे लिखें तख्तियां लेकर चल रही थी .” “वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल।”; “जाति पे ना धर्म पे बटन दबेंगा कर्म पे।।” “जो विकास के काम करेंगे। वोट उसी के नाम करेंगे।” और “जन जन का यह नारा है। मतदान अधिकार हमारा है।।” जैसे कई नारे बोलकर गांव के स्थानीय लोगों को जागरुक किया। छात्राओं ने गांव के स्थानीय लोगों से भी बात करके मतदान करने के लिए जागरूक किया।

सभी कैडेटों ने मतदाता जारूकता रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया . उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अनुभव था।आस पास के क्षेत्रों में इस रैली के कारण मतदाताओं में उत्साह देखा गया .

Hindi banner 02