lok adalat

National Lok Adalat: जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु “प्रचार वाहन” को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

प्रचार वाहन वाराणसी जनपद (National Lok Adalat) के तीनो तहसीलो सदर, पिण्डरा व राजातालाब के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण करेगी।

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 सितंबरः
National Lok Adalat; जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 अजय कृष्ण विश्वेश ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर (National Lok Adalat) जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए यह वाहन लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सहायक होगा तथा जरूरतमन्द एवं असक्षम लोगो को जागरूक करने का विशेष कार्य करेगा। साथ ही यह प्रचार वाहन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को विधिक जानकारी देगी, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

यह भी पढ़ें:-Vasanta college for women: सफलता हेतु शोध और नवाचार हैं आवश्यक

यह प्रचार वाहन वाराणसी जनपद (National Lok Adalat) के तीनो तहसीलो सदर, पिण्डरा व राजातालाब के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण करेगी। जिसके अंतर्गत बाबतपुर, फूलपुर, रामेश्वरम, हरहुआ, शिवपुर, कैण्ट, लहरतारा, लोहता, चॉदपुर, बी0एल0 डब्लू0, चॉदपुर,रोहनिया, गंगापुर, राजातालाब, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करेगी। इस प्रचार वाहन से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पम्पलेट सहित विधिक साक्षरता सम्बन्धी पुस्तकों का वितरण भी किया जायेगा।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने किया तथा इस अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01 संजीव कुमार सिन्हा सहित न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण, पी०एल०वी० एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng