National Debate Competition

National Debate Competition: राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बीएचयू के छात्र कुलदीप बने विजेता

National Debate Competition: पंत क़ृषि एवं तकनिकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड में आयोजित हुआ 17 वीं राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी वाद विवाद प्रतियोगिता

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 जनवरीः National Debate Competition: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड द्वारा आयोजित उद्भव 17वीं राष्ट्रीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का विषय था “भारतीय युवा चुनौतीपूर्ण अमृतकाल में: भारत को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्स्था बनाने के स्वप्न को साकार करने में सक्षम हैं।

इस प्रतियोगिता में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत अध्ययन केंद्र के एम ए इन हिन्दू स्टडीज द्वितीय वर्ष के छात्र कुलदीप ने हिन्दी अनुभाग के विजेता का गौरव प्राप्त करते हुए विजेता शील्ड, 5000 रुपये की विजेताराशि प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में हिन्दी टीम विजेता का गौरव भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ, जिसका प्रतिनिधित्व भारत अध्ययन केन्द्र में अध्ययनरत शुभम तिवारी (पक्ष) और कुलदीप (विपक्ष) ने किया।

इस प्रतियोगिता में देश के 25 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। 14-15 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता का पुरस्कार प्रो. मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, प्रो०एस.के.कश्यप प्रमुख, कृषि महाविद्यालय पंतनगर,सरदार गजेंद्र सिंह, अध्यक्ष भारत विकास परिषद, प्रो.एस. के.गुरु द्वारा प्रदान किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR 10 Employees Honored: मध्य रेल के 10 कर्मचारी ‘महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें