Nandwana samaj puja

Nandwana samaj Kuldevi puja: नंदवाना समाज ने कुलदेवी की पूजा कर किया नववर्ष का स्वागत

Nandwana samaj Kuldevi puja: गुजराती नववर्ष के प्रथम रविवार को भारत सहित विदेश में बसे नंदवाना समाज के लोग कुलदेवी की पूजा कर नववर्ष का स्वागत करते हैं।

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 07 नवंबर:
Nandwana samaj Kuldevi puja: कोलफिल्ड नंदवाना समाज ने रविवार को अपनी कुलदेवी वीरातरा श्री वांकल माता की पूजा और महाआरती कर नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन मटकुरिया रोड स्थित डेले विला में किया गया।

इस अवसर पर कानन वोरा, कृषांग विक्रम वोरा, अंजु वोरा, हिमानी वोरा ने शास्त्री योगेश जोशी के नेतृत्व में माता की पूजा और आरती की।

नंदवाना समाज के अग्रणी शैलेनभाई वोरा ने बताया कि हर वर्ष गुजराती नववर्ष के प्रथम रविवार को भारत सहित विदेश में बसे नंदवाना समाज के लोग कुलदेवी की पूजा कर नववर्ष का स्वागत करते हैं। माता का मुख्य मंदिर भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 16 कि.मी. की दूरी पर राजस्थान के बाड़मेर जिला के विराणा में है।

Nandwana samaj Kuldevi puja

कार्यक्रम में दीपेश चंचनी, अनिल बोल, उपेन चंचनी, देवेश बोल, सांसद प्रतिनिधि नितीन भट्ट, जितेश मादेका, मनोज चंचनी, वरुण सामरानी, अक्षय वोरा, मितुल वोरा, कार्तिक मेवार, मनीष मेवार, कामाक्षी वोरा, विधी वोरा, अर्चना चंचनी, देवयानी चंचनी, रंजन व्यास, उर्वशी बोल, भावना चंचनी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-Pakistan fire Indian boat: पाकिस्तान नौसेना ने भारतीय नाव पर की फायरिंग, एक मछुआरे की मौत

Whatsapp Join Banner Eng