nakki lake

Nakki lake: माउंट आबू की गीत नक्की झील हुई लबालब

Nakki lake: इस वर्ष सितम्बर के प्रथम सप्ताह तक तो बन गई थी सूखे की स्थिति ।

  • सावन सूखा, ओर भादौ भी बीत गया सूखा ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 22 सितम्बर:
Nakki lake: लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद रुक-रुक कर हुई बारिश वह पिछले 3 दिनों से हो रही निरंतर बारिश के बाद माउंट आबू के जलाशयों में बढ़ गयी हैं, पानी की आवक ।

स्थानीय लोगों के साथ पर्यटन व्यवसायियों को भी बधी पर्यटन व्यवसाय की चलने की आस ।

Nakki lake
  • इससे पहले सितंबर की प्रथम सप्ताह तक पूरे शहर में बन रहा था मायूसी का माहौल ।
  • अब कभी भी चल सकती है , नक्की झील की चादर ।
  • माउंट आबू में निरन्तर जारी है ,बारिश का दौर ।

यह भी पढ़ें:-Record food production: खरीफ सीजन में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान

Whatsapp Join Banner Eng