abu chungi naka

Mount abu toll booth: माउंट आबू चुंगी नाके पर टोल कार्मिकों के सैलानियों की मारपीट

Mount abu toll booth: टोल न देने , व बाद पैसे फेककर देने के बड़ा विवाद ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 25 अगस्त:
Mount abu toll booth: माउंट आबू की चुंगी नाका बुधवार की दोपहर बाद गुजरात से आ रही दो पर्यटक वाहनों मैं बैठे सैलानियों ने टोल कर्मी को , टोल देने पर विवाद हो गया । इसके बाद बात इतनी बढ़ती गई कि सैलानियों का एक गुट टोल कार्मिकों से बहसबाज़ी व मारपीट पर उतारू हो गया ।

नगर पालिका के टोल कार्मिकों (Mount abu toll booth) साथ बहसबाज़ी, धककमुक्की व मारपीट की इस घटना का घटनाक्रम पन्द्रह से बीस मिनट तक चला । इसी बीच में सैलानी धक्का-मुक्की करते हुए चुंगी नाके के अंदर भी घुस गए वहां भी काफी देर तक आपस में टोल कार्मिकों व सैलानियों के बीच धक्का-मुक्की चलती रही ।

इसी को लेकर के पुलिस को सूचना देने धक्कामुक्की करने वाले सैलानियों को माउंट आबू पुलिस थाने में लाया गया ।

इसके बाद एसआई नाथाराम पटेल के साथ मे अन्य कार्मिक माउंट आबू के पुलिस थाने पहुंचे और अभद्रता करने वाले सैलानियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।

Control Room Establishment: स्ट्रीट फूड वेन्डर की स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों हेतु नगर निगम में होगा कंट्रोल रूम स्थापित